Britain: ब्रिटेन के प्रिंस हैरी को कभी भी अमेरिकी नागरिकता नहीं मिल पाएगी, साथ ही वह कभी ग्रीन कार्ड नहीं रख पाएंगे. इस बात की संभावना एक वकील ने जाहिर की है. दरअसल वकील का कहना है कि प्रिंस हैरी खुद ड्रग्स लेने की बात स्वीकार कर चुके हैं ऐसे में उन्हें इन चीजों से वंचित रहना पड़ेगा.


न्यूज वेबसाइट द सन की एक रिपोर्ट के अनुसार, बिना किसी असाधारण परिस्थिति के प्रिंस हैरी को ग्रीन कार्ड नहीं मिल पाएगा. अमेरिका के नियम के अनुसार अगर व्यक्ति सार्वजनिक तौर पर कोकीन का सेवन करने की बात स्वीकार करता है तो वह अमेरिकी नागरिक बनने का हकदार नहीं है. गौरतलब है कि प्रिंस हैरी ड्रग्स लेने की बात कबूल कर चुके हैं. उन्होंने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि एक समय उन्हें ड्रग्स लेने लत लग चुकी थी. वह अयाहुस्का ड्रग लिया करते थे जो कि कई देशों में प्रतिबंधित है. इस बात का जिक्र उन्होंने अपनी किताब में भी किया है. 


कहां किया है खुलासा


प्रिंस हैरी ने अपनी किताब में खुलासा किया कि उन्होंने कोकीन, मारिजुआना, मैजिक मशरूम और अयाहुस्का का सेवन किया है. बस इसी बात पर बवाल मचा हुआ है कि प्रिंस हैरी को उनका वर्तमान वीजा कैसे दिया गया क्योंकि इसके लिए कैंडिडेट्स से ड्रग हिस्ट्री के बारे में पूछताछ की जाती है. इसके साथ ही अब इस बात पर भी चर्चा होने लगी है कि उन्हें अमेरिका में रहने की अनुमति दी जाएगी.


वकील का मानना है कि प्रिंस हैरी का अब तक का खुलासा औपचारिक नहीं कहा जा सकता क्योंकि उन्होंने ड्रग्स लेने की बात का जिक्र अपनी किताब और इंटरव्यू में किया है. हालांकि वकील ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रिंस ने किसी इमिग्रेशन ऑफिसर के सामने स्वीकार किया कि पहले उन्होंने अवैध ड्रग्स का इस्तेमाल किया था, तो उन्हें वीजा के लिए अयोग्य माना जाएगा. 


मालूम हो कि प्रिंस हैरी एक लाइव इंटरव्यू में बता चुके हैं कि एक दक्षिण अमेरिकी शराब लेने से उन्हें अपनी मां राजकुमारी डायना की 1997 में हुई मौत के दर्द को सहने में सहायता मिली थी. अपने इंटरव्यू में प्रिंस हैरी का कहना था दक्षिण अफ्रीकी शराब ने एक ड्रग की भांति उन्हें अवसाद से ऊबारा.


ये भी पढ़ें: Burundi Condition: अफ्रीका का ऐसा देश जहां एक डॉलर की कीमत पाकिस्तान के मुकाबले 7 गुना ज्यादा, जानें