Prince Harry Meghan Markle: प्रिंस हैरी-मर्केल की कार का फोटोग्राफर ने दो घंटे तक किया पीछा, याद आईं प्रिंसेस डायना
Harry Meghan Car Chase: यह घटना ड्यूक एंड डचेस ऑफ ससेक्स के न्यूयॉर्क में एक पुरस्कार समारोह में शामिल होने के बाद हुई.
Harry Meghan Car Chase: ब्रिटेन के शाही परिवार के सदस्य प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल की कार का मंगलवार रात (16 मई) अमेरिका के न्यूयॉर्क में दो घंटे से ज्यादा समय तक खतरनाक तरीके से पीछा किया गया. ससेक्स के ड्यूक हैरी के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि ये खतरनाक साबित हो सकता था.
प्रवक्ता ने बताया कि प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल की कार का पैपराजी ने दो घंटे तक पीछा किया. उनका पीछा करने के दौरान रास्ते में कई राहगीरों और पुलिस की गाड़ियों के बीच टक्कर होने से बची. कार में मेगन मर्केल की मां डोरिया रैगलैंड भी मौजूद थीं.
न्यूयॉर्क में पुरस्कार समारोह में शामिल
यह घटना ड्यूक एंड डचेस ऑफ ससेक्स के न्यूयॉर्क में एक पुरस्कार समारोह में शामिल होने के बाद मंगलवार को हुई. दरअसल प्रिंस हैरी ने मेगन और उनकी मां डोरिया रैगलैंड के साथ फाउंडेशन वीमेन ऑफ विजन अवार्ड्स में भाग लिया.
प्रिंसेस डायना का याद आया केस
बता दें कि किंग चार्ल्स के ब्रिटेन के राजा के तौर पर राज्याभिषेक के बाद हैरी और मेगन पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में पहुंचे थे. प्रिंस हैरी की मां, प्रिंसेस डायना, 1997 में पेरिस में पैपराजी के पीछा किए जाने के दौरान एक कार एक्सीडेंट में मारी गई थीं.
डायना जिस कार में सवार थीं उसका पीछा किया गया था. हादसे में डायना के पार्टनर डोडी अल फ़ायद और कार ड्राइवर की भी मौत हो गई थी.
सोशल मीडिया में शेयर की गईं तस्वीरें
बीबीसी के मुताबिक हैरी के प्रवक्ता ने कहा कि कार का पीछा दो घंटे से अधिक समय तक किया गया. स्काई न्यूज ने कहा है की सोशल मीडिया पर शेयर की गईं तस्वीरों में हैरी, मेगन और उसकी मां रैगलैंड एक टैक्सी में दिखाई दे रही हैं.
पैपराजी उन स्वतंत्र फोटोग्राफर्स को कहते हैं जो मशहूर हस्तियों के रोजाना के क्रियाकलापों की फोटो लेते हैं. पैपराजी पर आरोप लगते रहे हैं कि वो हस्तियों के निजी जीवन में भी तांक-झांक करते हैं. ये फोटोग्राफर्स रोजाना कुछ नया फोटो लेने की कोशिश करते हैं.
प्रिंस हैरी (38) और मेगन (41) ने 2020 में अपने शाही कर्तव्यों को छोड़कर अमेरिका चले गए थे. कपल ने ये कदम मीडिया से बचने के लिए उठाया था.