Prince Harry Book: प्रिंस हैरी की आत्मकथा ‘स्पेयर’ ब्रिकी ने बिक्री के कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. यह ब्रिटेन में सबसे तेजी से बिकने वाली नॉन-फिक्शन बुक बन गई है. इससे पता चलता है कि प्रिंस के बारे में जानने हेतु लोग किस कदर उत्सुक है. ‘पेंग्विन रैंडम हाउस’ के मुताबिक़, पहले दिन हैरी की किताब की 14 लाख से अधिक प्रतियों बिकीं हैं. 


इससे पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा की किताब ‘बिकमिंग’ की 14 लाख प्रतियां एक सप्ताह में बिकी थीं. बता दें कि दस जनवरी को हैरी की किताब स्पेयर रिलीज हुई थी. रिलीज होने के पहले ही दिन स्पेयर की सिर्फ यूके में 14 लाख प्रतियां बिकी थीं. अब यह यूके में सबसे अधिक बिकने वाली नॉन-फिक्शन किताब बन गई है. 'स्पेयर' के बिक्री आंकड़ों में अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन में बिकने वाले हार्डकवर, ऑडियोबुक और ई-बुक संस्करण शामिल हैं. 


किताब को लेकर है जबरदस्त क्रेज 


इस किताब में ब्रिटिश शाही परिवार के राज और विवादों का जिक्र है. किताब आने से पहले ही लोग इसको लेकर उत्सुक दिख रहे थे. सोशल मीडिया पर इस किताब को लेकर चर्चा चल रही थी ऐसे में किताब के आने के बाद इसको लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. बता दें कि प्रिंस हैरी इंग्लैंड के किंग चार्ल्स के छोटे बेटे हैं. उन्होंने 2020 में अपनी पत्नी मेगन के साथ राजपरिवार छोड़ दिया था. अब उन्होंने अपनी आत्मकथा में बचपन से लेकर शाही परिवार छोड़ने तक की घटनाओं के बारे में विस्तार से बताया है.


 ‘रैंडम हाउस ग्रुप’ की अध्यक्ष एवं प्रकाशक गीना सेंट्रेला ने एक बयान में कहा कि स्पेयर’ एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जिसके बारे में हमें लगता था कि हम सब कुछ पहले से ही जानते थे, लेकिन अब हम वास्तव में प्रिंस हैरी को उनके ही शब्दों से समझ पा रहे हैं. स्पेयर की कीमत 2,778 रुपए रखी गई थी, लेकिन बुक स्टोर्स पर ये आधे दाम में बिक रही है. अमेजन पर भी ये 1,389 रुपए में मिल रही है. 


पब्लिशर हैं बेहद खुश 


किताब के पब्लिशर पेंग्विन रैंडम हाउस के मैनेजिंग डायरेक्टर लैरी फिनले ने कहा कि हमें पता था कि ये किताब बहुत बिकेगी, लेकिन इतनी बिक्री की हमने कल्पना भी नहीं की थी.हमारी जानकारी के मुताबिक, रिलीज के पहले दिन सिर्फ हैरी पॉटर की किताबें ही इससे ज्यादा बिकी हैं.


ये भी पढ़ें: Artemis I Orion Spacecraft: आर्टेमिस I ओरियन स्पेसक्राफ्ट के धरती पर लौटने के बाद NASA के साइंटिस्ट जांच में जुटे, जानें वजह?