ब्रिटेन: प्रिंस हैरी की पत्नी मेगन मर्केल पर एक अधिकारी ने लगाया धमकाने का आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला
ब्रिटेन में प्रिंस हैरी की पत्नी मेगन मर्केल पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. उनपर एक अधिकारी ने धमकाने का आरोप लगाया है. मीडिया रिपोर्ट से इस बात की जानकारी मिलने के बाद मेगन की छवि को नुकसान पहुँचने की आशंका जताई गई है. मामले की जांच की जाएगी.
ब्रिटेन में प्रिंस हैरी की पत्नी मेगन मर्केल एक बार फिर विवादों में पड़ गईं हैं. उनपर धमकाने का आरोप लगाया गया है. यह घटना तब की है जब वह लंदन के केंसिंग्टन में रह रही थीं. इस गंभीर आरोप से राजकुमारी की छवि को नुकसान पहुंचने की भी आशंका जताई गई है. साथ ही साथ मामले की जांच भी कराई जाएगी.
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जेसन नौफ नाम के अधिकारी ने राजकुमारी पर धमकाने का आरोप साल 2018 में लगाया था. उस समय वह शाही दंपति के जनसंपर्क अधिकारी थे. शिकायत में कहा गया है कि मेगन ने दो सहायकों को नौकरी से निकाल दिया था, जबकि एक अधिकारी का दर्जा कम कर दिया था. हालांकि, अब इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद राजकुमारी को दुःख पहुंचा है. उनकी छवि खराब करने की भी आशंका जताई गई है.
मेगन के प्रवक्ता ने दी सफाई
मेगन के प्रवक्ता के अनुसार, मेगन की छवि को नुकसान पहुंचाया गया है. वह अपने काम और जनता के प्रति विनम्र हैं. उन्होंने आगे कहा, "वह अपने काम से सबको प्रभावित करती हैं और इस आरोप से उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है. हम इस आरोप की गंभीरता से जांच करवाएंगे."
मेगन मार्कल जल्द बन सकती हैं दूसरे बच्ची की मां
इससे पहले ब्रिटेन के प्रिंस हैरी की पत्नी मेगन मार्कल ने वेलेंटाइन डे के मौके पर पूरी दुनिया के साथ एक खुशखबरी शेयर की. प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल दूसरी बार माता-पिता बनने जा रहे हैं. मेघन ने इससे पहले मई 2019 में बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम आर्ची है. प्रिंस हैरी और मेगल मर्केल मई 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे. प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल के प्रवक्ता ने बताया कि दोनों अपने यहां दूसरी संतान को जन्म देने से पहले बहुत खुश हैं. हालांकि प्रवक्ता की ओर से यह नहीं बताया गया कि मेगन दूसरी बार किस तारीख या किस महीने में मां बनेंगी.
ये भी पढ़ें
भारत के बिजली तंत्र में कथित साइबर सेंधमारी संबंधी खबरों से चीन का इनकार, कहा- ये सिर्फ कयासबाजी
रूस के विपक्षी नेता अलेक्सी पर हुआ हमला, अमेरिका ने रूसी अधिकारियों व व्यापारों पर लगाए प्रतिबंध