लंदन: आज ब्रिटेन के प्रिंस हैरी ने अपनी अभिनेत्री मेगन मार्कल से शादी रचा ली. इस शादी में आज सैकड़ों मेहमानों के बीच प्रिंस हैरी को दो एक्स-गर्लफ्रेंड्स भी शामिल हुईं. प्रिंस की शादी की गवाह चेल्सी डेवी (32) और क्रेसिडा बोनास (28) भी बनीं. इस शादी में इन दोनों पर सबकी निगाहें थीं. दोनों इस लम्हे के बीच मुस्कराती दिखीं.



टेलीग्राफ ने खबर दी कि डेवी और प्रिंस के बीच 2004 से 2011 तक प्रेम संबंध थे. सात साल पहले वे अलग हो गए , लेकिन दोस्त बने रहे. वह शाही समारोहों में अक्सर दिखती रहीं.



बोनास और हैरी ने 2012 से 2015 के बीच एक - दूसरे के साथ डेटिंग की. इसके बाद उनके संबंध खत्म हो गए, लेकिन वे दोनों दोस्त बने रहे.

बता दें कि आज प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल ने 600 मेहमानों की मौजूदगी में शादी के वचन लिए और एक दूसरे को अंगूठी पहनाई. हैरी (33) और मेगन (36) सोलहवां शाही जोड़ा हैं जिन्होंने 1863 से विंडसर कैसल में अपनी शादी की है.



इस शाही शादी में मेगन की दोस्त बॉलीवुड अदाकारा प्रियंका चोपड़ा और जॉर्ज एवं अमाल क्लूनी, डेविड और विक्टोरिया बेकहम तथा सर एल्टन जॉन जैसी अन्य हस्तियां मौजूद थीं.