शहंशाह जायद की तस्वीर बेचने से दुकानदार ने किया मना, मौजूदा किंग मोहम्मद ने की मुलाकात
गुरुवार को अबू धाबी के प्रिंस मोहम्मद उस अफगानी कार्पेट विक्रेता की दुकान पर गए जिसने साल 2017 में शेख जायद बिन सुल्तान अल नाहयान की तस्वीर को बेचने से मना कर दिया था.
अबू धाबी: आमतौर पर आपने सुना होगा कि राजशाही व्यवस्था में एक राजा आम लोगों से बहुत कम मिलता-जुलता है. लेकिन हाल ही में अबू धाबी के प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने कुछ ऐसा किया है जिससे आपकी ये धारणा टूट जाएगी. गुरुवार को अबू धाबी के प्रिंस मोहम्मद उस अफगानी कार्पेट विक्रेता की दुकान पर गए जिसने साल 2017 में शेख जायद बिन सुल्तान अल नाहयान की तस्वीर को बेचने से मना कर दिया था.
هذا ''بابا زايد'' كلمتان عفويتان.. لصاحب محل سجاد أفغاني سعدت بزيارته اليوم.. كان لهما وقع كبير في النفس.. عبر بهما عن رمزية زايد ومحبته ومكانته في قلبه عندما عرض عليه شراء سجادة بمحله تحمل صورة الوالد زايد.. رغم العرض والالحاح إلا أنه رفض بشدة.. قصة وفاء سطرها زايد بإنسانيته pic.twitter.com/e1P5H49cHw
— محمد بن زايد (@MohamedBinZayed) February 22, 2018
इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि एक दुकानदार अपने दुकान में लगी शेख जायद की तस्वीर बेचने से मना करता है और कहता है कि कितना भी पैसे दे दो लेकिन ये तस्वीर हम नहीं बेचेंगे. शेख जायद के प्रति दुकानदार का ये प्रेम देखकर प्रिंस ने उसकी दुकान पर जाने का फैसला किया. मुलाकात करने के बाद बकायदा उन्होंने ट्विटर पर कई तस्वीरें पोस्ट की और लिखा, "बाबा जायद के प्रति उस दुकानदार का लगाव देखकर मुझे मिलकर बेहद अच्छा लगा."
वहीं प्रिंस से मिलने के बाद कार्पेट विक्रेता ने कहा, "ये मेरे लिए एक बहुत बड़ा सरप्राइज था. मै इतना खुश हूं कि अपनी भावनाएं व्यक्त नहीं कर सकता." बता दें कि शेख जायद यूएई के पहले राष्ट्रपति थे. इस पद पर वे 33 साल तक रहे थे. प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान इन्ही के बेटे हैं.