अबू धाबी: आमतौर पर आपने सुना होगा कि राजशाही व्यवस्था में एक राजा आम लोगों से बहुत कम मिलता-जुलता है. लेकिन हाल ही में अबू धाबी के प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने कुछ ऐसा किया है जिससे आपकी ये धारणा टूट जाएगी. गुरुवार को अबू धाबी के प्रिंस मोहम्मद उस अफगानी कार्पेट विक्रेता की दुकान पर गए जिसने साल 2017 में शेख जायद बिन सुल्तान अल नाहयान की तस्वीर को बेचने से मना कर दिया था.
इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि एक दुकानदार अपने दुकान में लगी शेख जायद की तस्वीर बेचने से मना करता है और कहता है कि कितना भी पैसे दे दो लेकिन ये तस्वीर हम नहीं बेचेंगे. शेख जायद के प्रति दुकानदार का ये प्रेम देखकर प्रिंस ने उसकी दुकान पर जाने का फैसला किया. मुलाकात करने के बाद बकायदा उन्होंने ट्विटर पर कई तस्वीरें पोस्ट की और लिखा, "बाबा जायद के प्रति उस दुकानदार का लगाव देखकर मुझे मिलकर बेहद अच्छा लगा."
वहीं प्रिंस से मिलने के बाद कार्पेट विक्रेता ने कहा, "ये मेरे लिए एक बहुत बड़ा सरप्राइज था. मै इतना खुश हूं कि अपनी भावनाएं व्यक्त नहीं कर सकता." बता दें कि शेख जायद यूएई के पहले राष्ट्रपति थे. इस पद पर वे 33 साल तक रहे थे. प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान इन्ही के बेटे हैं.