Nepal Private Helicopter Crashes: नेपाल में एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर का रविवार (9 अप्रैल) सुबह संपर्क टूट गया और यह धौलगिरी में दुर्घटनाग्रस्त पाया गया. जिस हेलीकॉप्टर के साथ हादसा हुआ वह हेली एवरेस्ट कंपनी का था.
हादसे के बारे में अधिकारियों ने बताया कि रविवार सुबह 11 बजकर एक मिनट पर उड़ान भरने वाले हेलीकॉप्टर का तेज हवाओं के बीच संपर्क टूट गया था. हेली एवरेस्ट कंपनी के फुरवा शेरपा के अनुसार हेलीकॉप्टर के मलबे का पता दोपहर 12:40 बजे लगा. उन्होंने बताया कि पायलट को बचा लिया गया और इलाज के लिए काठमांडू ले जाया गया.
हेली एवरेस्ट कंपनी ने दी ये जानकारी
कंपनी के अधिकारी फुरवा शेरपा ने कहा, ‘‘हेलीकॉप्टर को नेपाल की एकमात्र महिला हेलीकॉप्टर पायलट प्रिया अधिकारी उड़ा रही थीं. हेलीकॉप्टर में सवार पायलट और एक यात्री को बचा लिया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें काठमांडू ले जाया गया.’’
हेलीकॉप्टर धौलगिरी आधार शिविर के आसपास इतालवी पर्वतारोहियों के लिए सामान ले जा रहा था, तभी यह दुर्घटना हुई. नेपाल के नागर विमानन प्राधिकरण ने घटना की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है.
नेपाल की एकमात्र महिला रेस्क्यू पायलट प्रिया अधिकारी
प्रिया अधिकारी नेपाल की एकमात्र महिला रेस्क्यू पायलट हैं. हिमालय के खूबसूरत, साथ ही बेहद दुर्गम इलाकों में वह हेलीकॉप्टर के जरिये बचाव अभियानों को अंजाम देती हैं. प्रिया ने एक वीडियो में कहा था कि यह जगह हेलीकॉप्टर पायलटों के लिए है. उन्होंने कहा था महिला पायलट होने की वजह से उन्हें लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं मिलती हैं.
अपने बचाव अभियानों के अनुभवों को लेकर उन्होंने कहा था, ''जब आप जानते हैं कि वास्तव में कोई मर रहा है और मौसम चुनौतीपूर्ण है तो निर्णय लेना वाकई कठिन होता है.'' अक्टूबर 2020 में यूट्यूब पर जारी किए गए वीडियो में जानकारी दी गई थी कि प्रिया ने हाल में दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची चोटी कंचनजंगा पर 6,200 मीटर की ऊंचाई पर बचाव अभियान को अंजाम देकर पर्सनल रिकॉर्ड कायम किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बचाव अभियानों के दौरान ऐसे क्षण भी आए जब प्रिया को बर्फ में दबी लाशों को निकालना पड़ा.