लंदन: प्रसिद्ध भौतिक विज्ञानी प्रोफेसर स्टीफन हॉकिंग के कुछ शोधपत्रों और व्हीलचेयर समेत उनसे जुड़ी महत्वपूर्ण वस्तुओं की नीलामी में भौतिकशास्त्री के रूप में उनकी लोकप्रियता नजर आएगी. नीलामीघर क्रिस्टी ने सोमवार को हॉकिंग की 22 चीजों की ऑनलाइन बिक्री की घोषणा की जिनमें ब्रह्मांड की उत्पत्ति पर उनकी डॉक्टरल थीसिस, उनके कुछ पुरस्कार और वैज्ञानिक शोधपत्र आदि शामिल हैं.
इन शोधपत्रों में 'स्पेक्ट्रम ऑफ वार्महोल्स' और 'फंडामेंटल ब्रेकडाउन ऑफ फिजिक्स इन ग्रेविटेशनल कॉलेप्स' शामिल हैं. क्रिस्टी में पुस्तकों और पांडुलिपि विभाग के प्रमुख थॉमस वेनिंग ने कहा कि ये शोधपत्र हॉकिंग की सोच के विकासक्रम को, उनकी बुद्धिमत्ता को दर्शाते हैं. हॉकिंग एक कॉस्मोलॉजिस्ट के रूप में प्रसिद्ध रहे और अंतरिक्ष में ब्लैक होल पर उनके अनुसंधान हमेशा खबरों में रहे.
महज 22 साल की उम्र में मोटर न्यूरोन बीमारी का पता लगने के बाद उनकी जिंदगी कुछ ही साल बचे होने की आशंका व्यक्त की गयी थी. उसके बाद भी वह सालों तक व्हीलचेयर पर रहते हुए भौतिकी के क्षेत्र में अपना अनुसंधान करते रहे. उनका निधन गत मार्च में 76 साल की उम्र में हो गया था.
यह भी देखें: