(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
नाव पर चढ़कर प्रपोज करना पड़ा महंगा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो
एक शख्स को मैरेज प्रपोजल उस वक्त काफी महंगा पड़ा गया जब वह अपनी प्रेमिका को प्रपोज करने के लिए नाव पर चढ़ा. शख्स का मैरेज प्रपोजल का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसे अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
नई दिल्लीः अक्सर लड़कियों को इम्प्रेस करने के लिए लड़के नये अंदाज में मैरेज प्रपोजल करते नजर आते रहते हैं. हाल ही में एक मैरेज प्रपोजल का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़का लड़की को प्रपोज करने के लिए नाव पर चढ़ता है, तभी कुछ ऐसा हो जाता है जिसे देख कर सब हैरान रह जाते हैं.
थियो शैन्टानोस नाम के शख्स ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर की है, जिसमें एक शख्स का मैरेज प्रपोजल बर्बाद होते दिख रहा है. सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो को अबतक 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं 1.4 हजार से ज्यादा लाइक भी मिले हैं.
The proposal ???? pic.twitter.com/L4oS5VNP8p
— Theo Shantonas (@TheoShantonas) September 27, 2020
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स नाव पर बैठी महिला के पास जाकर उसे प्रपोज करता है. जिस पर वह महिला खड़ी हो जाती है और फिर वह दोनों एक-दूसरे को गले लगाते हैं. इसी दौरान महिला की नाव अचानक चल पड़ती है और हादसा हो जाता है. हादसे के दौरान लड़का पानी में गिर जाता है. वहीं नाव के चलने के कारण इस पूरी वीडियो को शूट कर रहे युवक को भी चोट आ जाती है.
Video Credit via @ziinyy_ ????TikTok: @amandaMarriiee
I have spoken to the man in the video & am very upset to hear that they have had alot of negative comments about it. Please do not leave negative comments on this video. Thankfully everyone is okay & she said YES! ???? — Theo Shantonas (@TheoShantonas) September 27, 2020
सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करने वाले शख्स थियो शैन्टानोस का कहना है कि उन्होंने प्रपोज करने वाले युवक से बात की है. उनका कहना है कि जब उन्हें पता चला कि सोशल मीडिया पर उन्हें नेगेटिव कमेंट मिल रहे हैं तो वह उदास हो गए. थियो का कहना है कि इन सब के बीच एक अच्छी बात यह रही कि लड़की ने युवक के प्रपोजल पर हां कह दी है.
इसे भी पढ़ेंः दुनिया में कोरोना से एक दिन में मौत का रिकॉर्ड टूटा, अर्जेंटीना में 7 गुना ज्यादा मौत, देखें टॉप-10 देशों की लिस्ट
166 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी का मामला, CBI ने हैदराबाद की कंपनी के खिलाफ दर्ज किया केस