नई दिल्ली: ईरान में तेल की कीमतों में वृद्धि के बाद विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है. सोमवार को प्रदर्शन को देखते हुए ईरान में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया. विरोध करने वालों से सरकार ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. सोमवार को 40 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया.


शुक्रवार को ईरान की सरकार ने पेट्रोल की सब्सिडी को समाप्त करते हुए कीमतों में 50 फीसदी से अधिक की वृद्धि का एलान किया था, जिसके बाद वहां विरोध प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया. सोमवार को भी विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा की भी खबरें आईं.


Hero Splendor i Smart: देश की पहली BS-6 बाइक


वहीं ईरान की सरकार ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. जहां-जहां प्रदर्शन हो रहे हैं वहां अतिरिक्त पुलिस की तैनाती की गई है. प्रदर्शनकारी सड़कों को जाम कर सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं.


जानकारी मिल रही है कि ईरान के यजीद शहर में 40 से अधिक प्रदर्शकारियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं अन्य शहरों से भी प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किए जाने की खबरें मिल रही हैं. ईरान में इंटरनेट सेवाओं को कुछ समय के लिए बंद कर दिया है.


पातालकोट के लोग आज भी पानी को शुद्ध करने के लिए अपनाते हैं प्राकृतिक तरीके


उधर ईरान के प्रमुख नेता अयतुल्ला खमानी ने तेल की बढ़ी हुई कीमतों को सही ठहराते हुए सरकार के कदम को उचित ठहराया है और लोगों से हिंसा और प्रदर्शन न करने की अपील की है.


विरोध प्रदर्शन के चलते अभी तक एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. जिसके बाद से ईरान के सिरजन शहर में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए थे.


प्रदर्शनकारियों की पुलिस से भी झड़पें हुई हैं, प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस के जवानों को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. सोमवार को भी कुछ इलाकों में विरोध प्रदर्शन की घटनाएं हुई.