SriLanka Protests Trending Video: किसी भी देश का राष्ट्रपति भवन सबसे सुरक्षित जगहों में गिना जाता है. कई देशों में परमिशन लेकर राष्ट्रपति भवन के कुछेक हिस्सों में आम जनता जा सकती है. वहीं राष्ट्रपति भवन में बना स्वीमिंग पूल और राष्ट्रपति के बेडरूम तक पहुंच पाना किसी आम नागरिक के लिए काफी मुश्किल होता है.
फिलहाल इन दिनों भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका में आर्थिक संकट गहराने के बाद लगातार हो रहे सरकार विरोधी प्रदर्शन काफी उग्र हो गए हैं. जिसके कारण हाल ही में उग्र प्रदर्शनकारियों को हजारों की संख्या में श्रीलंका के राष्ट्रपति भवन पर धावा बोलते देखा गया.
इस दौरान की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे राष्ट्रपति भवन छोड़कर भाग गए हैं. वहीं श्रीलंका के उग्र प्रदर्शनकारियों को राष्ट्रपति भवन के अंदर राष्ट्रपति के स्वीमिंग पूल में मजे लेता देखा गया है.
फिलहाल श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति आवास पर कब्जा कर लिया है. जिसकी कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जो की काफी हैरान कर देने वाली हैं. जहां कुछ वीडियो में राष्ट्रपति भवन को घेरने के लिए जनसैलाब उमड़ते देखा जा रहा है. वहीं कुछ वीडियो में प्रदर्शनकारियों को राष्ट्रपति भवन के कमरों में आराम फरमाते और स्विमिंग पूल में नहाते देखा जा रहा है.
राष्ट्रपति भवन के साथ ही प्रदर्शनकारियों को श्रीलंका के प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास में घुसने के बाद उनके बिस्तर पर मस्ती करते देखा गया है. जिसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोग श्रीलंका के प्रधानमंत्री आवास के बिस्तर पर WWE खेलते दिख रहे हैं.
एक अन्य वायरल हो रहे वीडियो में प्रदर्शनकारियों को राष्ट्रपति भवन में बने जिम के अंदर भी मस्ती करते देखा जा रहा है. जिसमें कुछ प्रदर्शनकारी ट्रेड-मिल पर दौड़ते तो कुछ वजन उठाते नजर आ रहे हैं. फिलहाल पूरी दुनिया की नजर मौजूदा समय में श्रीलंका पर बनी हुई है. ऐसे में वहां से आ रहे ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
Sri Lanka Crisis: विद्रोह की आग में उबल रहा है श्रीलंका, क्यों इसकी आंच पहुंची राष्ट्रपति भवन तक