(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Iran's Chaharshanbe Suri Fire Festival: ईरान के चहार-शंबे सूरी फायर फेस्टिवल में भड़की हिंसा, दर्जनों लोगों की गई जान, हजारों हुए घायल
Violence In Iran's Fire Festival: पश्चिमी एशियाई देश ईरान में महिलाओं की अगुवाई में हजारों प्रदर्शनकारी हुकूमत के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहां की पुलिस प्रदर्शनकारियों को दबाने में लगी है.
Iran Protests Update: इस्लामिक मुल्क ईरान में हुकूमत के खिलाफ चल रहे विरोध-प्रदर्शनों में हिंसा भड़कने से एक दर्जन लोगों की जान चली गई. घायलों की संख्या हजारों में बताई जा रही है. ईरान के ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स के मुताबिक, हुकूमत के समर्थकों और पुलिस-बलों ने पिछले कुछ महीनों में सैकड़ों प्रदर्शनकारियों की हत्या की है.
हिंसा की ताजा घटना ईरान के चहार-शंबे सूरी फायर फेस्टिवल की है. जैसे पंजाब में लोहिड़ी मनती है, कुछ वैसे ही वहां ये मनाया जाता है. फारसी न्यू ईयर से पहले होने वाले इस फेस्टिवल के दौरान ईरान में हुकूमत के विरोध में प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क उठी.
#چهارشنبه_سوری خیلی ازمعادلات داخل وخارج از کشورو تغییر داد
— SaraFreeIran (@SaraMemari3) March 15, 2023
امامهمترین پیامش چی بود؟
اینکه مبارزین واقعی وداخل میدان نبرد،یک جمله،یک شعار تفرقه اندازانه یا مخالف اتحاد ندادن!
هیچکدوم سرتجزیه طلبی وجزئیات #منشور_همبستگی دعوانکردن
دغدغه باید سرنگونی رژیم باشه وبس!#اتحاد_سفید pic.twitter.com/Yn6waVvn9t
ईरान में विरोध-प्रदर्शनों में हिंसा भड़की
विदेशी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान में 20 फरवरी से चल रहे प्रदर्शनों में अब तक करीब 27 लोगों की जानें गई हैं. वहीं, करीब 3,550 लोग घायल हुए हैं. ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स के हवाले से कहा जा रहा है कि पिछले कुछ महीनों में ईरान में हुए प्रदर्शनों में बड़ी संख्या में लोगों को निशाना बनाया गया.
#جمعیت بزرگ در رشت و افسریه تهران.#چهارشنبه_سوری #مهسا_امينی pic.twitter.com/pAxMTLyTcn
— فریبرز کرمی زند (@F_karamizand) March 14, 2023
22 हजार आरोपियों की रिहाई का फैसला
ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स का कहना है कि प्रदर्शनों के दौरान करीब 530 प्रदर्शनकारियों की हत्या हुई और 20 हजार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, उसके बाद विगत 13 मार्च को ईरानी हुकूमत ने हिजाब और हुकूमत विरोधी प्रदर्शनों में हिस्सा लेने वाले 22 हजार आरोपियों की रिहाई का फैसला किया. इसकी घोषणा ईरान के ज्यूडिशियरी चीफ ने की थी.
Frühlingserwachen für die Revolution im Iran.
— Iman Sefati (@ISefati) March 15, 2023
Die Lebensfreude der Menschen siegt über die greisen Machthaber, die den Menschen erfolglos Fatalismus einprügeln wollten. Schreibt @RazaviBardia #چهارشنبه_سوری #مهسا_امینی #انقلاب #MahsaAmini #IranRevoIution #IRGCterrorists #iran pic.twitter.com/OIYNLhaGdy
हिजाब का विरोध शुरू होने के बाद से ऐसे तेज हुए प्रदर्शन
गौरतलब है कि ईरान में पिछले साल हिजाब के विरोध में प्रदर्शन शुरू हुए थे, जिन्हें कट्टरपंथियों ने और हुकूमत समर्थकों ने दबाने की कोशिश की. उसी दौरान 16 सितंबर 2022 को पुलिस की गिरफ्त में 22 साल की मुस्लिम युवती महसा अमिनी की मौत हो गई थी.
पुलिस ने उसे ठीक से हिजाब न पहनने के आरोप में गिरफ्तार किया था. बाद में उसे टॉर्चर किया तो वो कोमा में चली गई थी. उसकी मौत के बाद ईरान में बड़ी संख्या में महिलाएं सड़कों पर उतरीं.
यह भी पढ़ें: ईरान में 5000 लड़कियों को जहर देने के मामले में 100 से ज्यादा गिरफ्तार, आरोपियों में ज्यादातर सरकारी कर्मचारी