PTI के सिंध प्रांत के मंत्री अली हैदर को बिना FIR पुलिस ने हिरासत में लिया, जानिए वजह
PTI Sindh President: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने अपने प्रांतीय अध्यक्ष की इस अवैध गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है.
![PTI के सिंध प्रांत के मंत्री अली हैदर को बिना FIR पुलिस ने हिरासत में लिया, जानिए वजह PTI Sindh President and federal minister Ali Haider Zaidi detained by Sindh Police PTI के सिंध प्रांत के मंत्री अली हैदर को बिना FIR पुलिस ने हिरासत में लिया, जानिए वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/15/79bb20ba2a728fe0e0adc6a7e9a48a8d1681572718146330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PTI Leader Ali Haider Zaidi: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) सिंध के अध्यक्ष और पूर्व संघीय मंत्री अली हैदर जैदी को सिंध पुलिस ने शनिवार (15 अप्रैल) को गिरफ्तार कर लिया. अली हैदर जैदी की गिरफ्तारी बिना किसी एफआईआर या गिरफ्तारी वारंट के हुई है, जिन्हें पीटीआई सिंध सचिवालय, डीएचए कराची से सादे कपड़े पहने अज्ञात लोगों ने हिरासत में लिया.
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने अपने प्रांतीय अध्यक्ष की इस अवैध गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है. साथ ही पार्टी ने इसे पीटीआई और उसके नेतृत्व के खिलाफ फासीवाद और सरकार की पावर का सरासर गलत इस्तेमाल कर रही है.
ये भी पढ़ें: Sudan Violence Live: अफ्रीका के सूडान में हिंसा, सैनिक और अर्धसैनिक बल आपस में भिड़े, रूस ने की सीजफायर की अपील
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)