Women Rights : स्विमिंग पूल में बिना कपड़ों के नहा सकेंगी, खुलेआम स्तनपान करा सकेंगी महिलाएं, इस देश में बना कानून
Spain News: एक ओर जहां पाक-अफगानिस्तान जैसे मुस्लिम बहुल देशों में महिलाओं को पुरुषों की तरह खुले में नहाने की आजादी नहीं है, वहीं दूसरी ओर पश्चिमी देश महिलाओं को समान अधिकार के फैसले ले रहे हैं.
![Women Rights : स्विमिंग पूल में बिना कपड़ों के नहा सकेंगी, खुलेआम स्तनपान करा सकेंगी महिलाएं, इस देश में बना कानून Public pools allow women to swim without clothes in Catalonia Spain major win for feminists Women Rights : स्विमिंग पूल में बिना कपड़ों के नहा सकेंगी, खुलेआम स्तनपान करा सकेंगी महिलाएं, इस देश में बना कानून](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/29/5cb5e2a70d1539528cd3cd47147d1bcc1688021684717636_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Spain Allow Women to swim Public Pools: यूरोपीय देशों में महिलाओं को पुरुषों जैसे अधिकार देने की मुहिम छिड़ी हुई है. अब वहां स्पेन (Spain) की सरकार ने स्विमिंग पूल (Swimming Pools) में महिलाओं को टॉपलेस होकर नहाने की इजाजत दे दी है. इस फैसले के उपरांत वहां कैटेलोनिया क्षेत्र के स्विमिंग पूल में महिलाएं बिना कपड़ों के नहा सकेंगी. इतना ही नहीं, उनको पब्लिक प्लेस में ब्रेस्टफीडिंग (Breastfeeding) कराने की भी मंजूरी दे दी गई है.
बता दें कि अब तक अमेरिका, कनाडा, स्वीडन में महिलाओं को टॉपलेस होने की छूट मिल चुकी है. स्पेन में भी महिलाएं लंबे समय से इसकी मांग कर रही थीं. यहां पर ‘कैटलन समानता कानून 2020’ के तहत महिलाओं को सार्वजनिक रूप से टॉपलेस होकर धूप सेकने की आजादी पहले से है, हालांकि कुछ स्विमिंग पूल के ऑनर्स ने महिलाओं के टॉपलेस होकर नहाने पर रोक लगा रखी थी. और, अब वहां ऐसा कानून बनाया गया है कि यदि कोई स्थानीय अधिकारी महिलाओं को टॉपलेस होने से रोकेगा तो उस पर £430,000 का जुर्माना लगाया जा सकता है.
पब्लिक प्लेस पर ब्रेस्टफीडिंग की भी अनुमति
यूके के मिरर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, स्पेन की सरकार ने अपने यहां की लोकल अथॉरिटी से साफ तौर पर कहा है कि अब महिलाओं से कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए. महिलाओं को टॉपलेस होकर नहाने की मंजूरी देने के अलावा सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया है कि महिलाओं को पब्लिक प्लेस पर ब्रेस्टफीडिंग (स्तनपान) की अनुमति होगी, चाहे वह स्विमिंग पूल का एरिया हो या फिर कोई अन्य सार्वजनिक स्थल, महिलाएं वहां बेहिचक दुधमुंहे बच्चे को स्तनपान करा सकेंगी. स्पेन सरकार के इस फैसले को वहां फेमिनिस्ट्स (नारीवादियों) की बड़ी जीत बताया जा रहा है.
नये कानून में है यह प्रावधान
महिलाओं का कहना था कि पूल में पुरुष टॉपलेस होकर नहाते हैं तो उनको भी इस तरह की छूट मिले. लिहाजा, अब उन्हें छूट मिल गई है, और स्पेन का नया कानून कहता है कि हर इंसान का अपने शरीर पर पूरा अधिकार है और वह अपनी पसंद से किसी भी तरह नहा सकता है. जो महिलाएं फुल बॉडी स्विम सूट पहनना चाहती हैं या जो ‘बुर्किनी’ यानी बुर्के वाली बिकिनी पहनना चाहती हैं, उन्हें भी इसकी छूट मिलेगी. स्पेनिश सरकार ने यह भी कहा है कि नए कानून का पालन न करने पर अधिकारी पर £430,000 का जुर्माना लगाया जा सकता है, भारतीय करेंसी में ये रकम 4.50 करोड़ होती है.
यह भी पढ़ें: सांसद ने बच्चे को पार्लियामेंट में कराई ब्रेस्ट फीडिंग, बनी इटली में ऐसा करने वाली पहली महिला एमपी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)