भारत से घबराए पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर बाजवा ने किया LoC का दौरा, दी जवाबी कार्रवाई की गीदड़भभकी
14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को खामियाजा भुगतने की चेतावनी दी है. पुलवामा में पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने हमला किया था.
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारत की संभावित कार्रवाई से डरे पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने शुक्रवार को नियंत्रण रेखा (LoC) का दौरा किया और तैयारियों की स्थिति की समीक्षा की. आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने के बीच एलओसी पर सेना प्रमुख की यह पहली यात्रा थी. उन्होंने वहां तैनात सैनिकों को भारत के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने की गीदड़भभकी दी.
14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के हमले के बाद भारत ने खामियाजा भुगतने की चेतावनी दी है. पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. उसके बाद से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाए हैं.
भारत के दबाव के बाद पाकिस्तान ने कसा मसूद पर शिकंजा, कब्जे में लिया बहावलपुर का जैश मुख्यालय
कल ही केंद्रीय मंत्री वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि हमें इस तरीके से कार्य करना होगा कि यह लड़ाई निर्णायक रूप से हमारे द्वारा जीती जाए क्योंकि पाकिस्तान एक दुष्ट राज्य के रूप में हमारे पड़ोस में अपनी पारंपरिक भूमिका छोड़ने को तैयार नहीं है.