वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बनी स्थिति को 'बहुत खतरनाक' बताया है. उन्होंने कहा कि भारत ने हाल ही में 50 लोग खोए हैं और वह कुछ बड़ा कदम उठाने की ओर देख रहा है. ओवल ऑफिस में संवाददाताओं से डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ''भारत और पाकिस्तान के बीच खराब बात चल रही है. दोनों देशों के बीच खराब और बहुत खतरनाक स्थिति है. हम इसे रोकना चाहेंगे. बहुत से लोग मारे गए हैं.''


ट्रंप ने कहा, ''भारत किसी ठोस निर्णय पर विचार कर रहा है. भारत ने हमले में अपने 50 लोगों को खोया है. मैं भी इस बात को समझ सकता हूं. इसपर लोग बातें कर रहे हैं. अभी भारत-पाकिस्तान के बीच कई दिक्कत है. इसकी वजह कश्मीर में हाल में जो हुआ है वह है. यह बहुत खतरनाक है.''





आपको बता दें कि 14 फरवरी को पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर दिया था. इस हमले में 40 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे. इसके ठीक बाद पुलवामा में एक मुठभेड़ में छह जवान शहीद हो गए थे.


भारत के दबाव के बाद पाकिस्तान ने कसा मसूद पर शिकंजा, कब्जे में लिया बहावलपुर का जैश मुख्यालय


जैश के इस हमले की अमेरिका समेत दर्जनों देशों ने निंदा की और न्याय की उम्मीद जताई. अमेरिका जैश प्रमुख मसूद अजहर के खिलाफ कार्रवाई की वकालत करता रहा है. आतंकी मसूद अजहर फिलहाल पाकिस्तान में रह रहा है और पाकिस्तान उसके दबदबे की वजह से कार्रवाई करने में नाकामयाब रहा है.