नई दिल्ली: भारतीय एयरफोर्स ने अचनाक से पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर जो हमला किया उससे पाक ठिठक कर रह गया. भारतीय वायुसेना का ये हमला देश और दुनिया भर में चर्चा का विषय बना हुआ है. इसी हमले के सिलसिले में ट्वीट करते हुए जम्मु-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को ट्रोल किया है.  उन्होंने लिखा है कि पाकिस्तान देखता ही रह गया.


अब्दुल्ला लिखते हैं, "तो ये (हमला) खैबर पख्तूनख्वा के बालाकोट में हुआ है. ये हमला पाकिस्तान में बेहद गहरे तक किया गया है और उनके लिए बहुत शर्मिंदा करने वाला है." अब्दुल्ला ने लिखा है कि चाहे पाकिस्तान कुछ भी दावा करे कि उन्हें इस हमले में नुकसान हुआ है या नहीं लेकिन जहाज उनके देश में गए, अपने पेलोड गिराए और बिना उनके भनक लगे वापस चले आए.






ओसामा बिना लादने को अमेरिका ने पाकिस्तान के एबटाबाद में घुसकर उठा लिया था. 2011 के इसी ऑपरेशन का ज़िक्र करते हुए अब्दुल्ला ने लिखा है कि एबटाबाद के बाद पाकिस्तान ने एक लाइन खींची थी कि "किसी भारतीय हमले को रोकने के लिए हमें पूरब की ओर चौकन्ना रहने की दरकार है क्योंकि यही वो रास्ता है जहां से अमेरिका पाकिस्तान में आया था." यहीं अब्दुल्ला पाक को ट्रोल करते हुए कहते हैं कि तो फिर पाकिस्तान किस ओर देख रहा था?






जम्मु-कश्मीर के ये पूर्व मुख्यमंत्री वायुसेना के हमले से कुछ ज़्यादा ही ख़ुश नज़र आ रहे हैं. क्योंकि उनके द्वारा पाकिस्तान को ट्रोल किए जाने का सिलसिला यहीं नहीं थमा. उन्होंने पाकिस्तान से चल रहे एक ट्विटर अकाउंट द्वारा किए गए ट्वीट को ट्रोल करते हुए लिखा है कि इस ट्वीट को लेकर अब यही ख़्याल आ रहा होगा कि "काश हमने ये ट्वीट नहीं किया होता लेकिन अब हम इसे डिलीट नहीं कर सकते."






आपको बता दें कि भारत ने पुलवामा आतंकी हमले का बदला ले लिया है. बीती रात भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान पर बड़ी कार्रवाई की है. वायुसेना ने एलओसी को पार कर जैश के ठिकानों को तबाह कर दिया है. भारतीय वायुसेना के 12 मिराज विमानों ने POK के आतंकी ठिकानों पर 1000 किलो बम गिराए. ऐसा कहा जा रहा है कि यह कार्रवाई  पाकिस्तान के बालाकोट में हुई.


इस सिलसिले में सबसे पहले उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ''Wow, अगर ये सच है तो ये छोटा स्ट्राइक नहीं है लेकिन हमें आधारिकारिक बयान का इंतजार करना चाहिए.'' आगे उन्होंने लिखा, ''अब समस्या प्रधानमंत्री इमरान खान की अपने वतन के प्रति प्रतिबद्धता की है. उन्होंने कहा था, ''पाकिस्तान जवाब देने के बारे में सोचेगा नहीं, बल्कि जवाब देगा.'' ये प्रतिक्रिया क्या आकार लेगी? कहां होगी ? क्या भारत को पाकिस्तान की प्रतिक्रिया का जवाब देना होगा?'' 


पाकिस्तान ने आज खुद ही इस हमले की पुष्टि की. पाकिस्तान का दावा है कि ये हमला पूंछ सेक्टर के बालाकोट हुआ है. पाकिस्तान ने कहा कि  भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया और पाकिस्तानी सीमा में घुसपैठ की. पाकिस्तानी वायु सेना (पीएएफ) की जवाबी कार्रवाई के बाद विमान वापस लौट गए.


इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक आसिफ गफूर ने सुबह ट्वीट किया और रेडियो पाकिस्तान ने दावा किया कि वायुसेना के विमानों ने लौटने से पहले जल्दबाजी में विमान में रखे बम गिरा दिए जो खैबर पख्तूनख्वा में बालाकोट के पास गिरे हैं. रेडियो पाकिस्तान ने दावा किया कि यह कथित घटना मुजफ्फराबाद सेक्टर में हुई.


बता दें कि बालाकोट पाकिस्तान के एबटाबाद के पास स्थिति है. एलओसी से बालाकोट की दूरी 88 किलोमीटर है. एबटाबाद वही इलाका है जहां ओसामा बिन लादेन छिपा था. भारतीय वायुसेना का इतना अंदर जाकर कार्रवाई करना बेहद सफल ऑपरेशन माना जा रहा है.

बालाकोट में किया गया यह हमला इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह स्थान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से पार है जो दर्शाता है कि यह महज नियंत्रण रेखा का उल्लंघन नहीं हैं, बल्कि पाकिस्तानी क्षेत्र के भीतर की गई दंडात्मक कार्रवाई है.

वीडियो