एक्सप्लोरर

पुलवामा का बदला: पाक ने कहा- इस्लामाबाद को है जवाब देने का हक

पाकिस्तानी मीडिया में खबरें आ रही हैं कि भारत सरकार ने घरेलू दबाव में आकर यह सांकेतिक हमला किया है. प्रधानमंत्री इमरान खान ने अभी तक इस मसले पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने मंगलवार को कहा कि नियंत्रण रेखा का उल्लंघन कर भारत ने ‘उकसावे’ की कार्रवाई की है और इस्लामाबाद को ‘जवाब देने का हक है.’ भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों द्वारा मंगलवार तड़के नियंत्रण रेखा पार कर पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर की गई बमबारी के बाद कुरैशी ने यह बयान दिया है. सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान हालात पर चर्चा करने के लिए महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं.

भारत द्वारा यह हवाई हमला जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले के 12 दिन बाद किया गया है. पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के हमले में 40 जवान शहीद हुए थे. इस्लामाबाद में पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी ने कहा कि भारत ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया है और पाकिस्तान को जवाब देने का हक है. विदेश मंत्रालय में विचार-विमर्श के लिए आयोजित उच्चाधिकारियों की ‘आपात बैठक’ के कुरैशी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पहले तो उन्होंने आज पाकिस्तान के खिलाफ उकसावे की कार्रवाई की. यह नियंत्रण रेखा का उल्लंघन है. मैं इसे नियंत्रण रेखा का उल्लंघन मानता हूं और पाकिस्तान को आत्मरक्षा के लिए समुचित जवाब देने का हक है.’’

विदेश मंत्रालय में बैठक के बाद कुरैशी ने प्रधानमंत्री खान को इसकी जानकारी दी. इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारतीय वायुसेना ने मुजफ्फराबाद सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) का उल्लंघन किया है. सेना की मीडिया शाखा अंतर-सेवा जन संपर्क (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट किया है, ‘‘भारतीय वायुसेना के विमान मुजफ्फराबाद सेक्टर से घुसे. पाकिस्तानी वायुसेना की ओर से समय पर और प्रभावी जवाब मिलने के बाद वह जल्दबाजी में अपने बम गिरा कर बालाकोट के करीब से बाहर निकल गए. जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.’’

उन्होंने लिखा है, ‘‘भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया है. पाकिस्तानी वायुसेना ने तुरंत जवाब दिया. भारतीय विमान लौट गए.’’ घंटों बाद आईएसपीआर ने कहा कि भारतीय विमान मुजफ्फराबाद सेक्टर में नियंत्रण रेखा के भीतर पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में सिर्फ तीन-चार मील ही अंदर घुसे थे. आईएसपीआर का कहना है, ‘‘जल्दबाजी में वापस लौटते हुए विमानों ने बम गिराए जो खाली मैदानों में गिरे. किसी अवसंरचना को नुकसान नहीं पहुंचा है. कोई हताहत नहीं हुआ है. तकनीकी जानकारी और अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं जल्दी ही मिलेंगी.’’

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के प्रमुख नेता सीनेटर शेरी रहमान ने कहा कि भारत द्वारा नियंत्रण रेखा का उल्लंघन ‘गलत कदम है.’ उन्होंने कहा कि ऐसे कदमों से क्षेत्र में गुस्से के जरिए अशांति बढ़ेगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चुनावी बिगुल बातचीत के विकल्प को नुकसान पहुंचा रहा है. भारत की सत्तारूढ़ पार्टी को युद्ध की ओर कदम बढ़ाने के अलावा चुनाव जीतने का और कोई तरीका नजर नहीं आ रहा है. इसबीच पाकिस्तानी मीडिया में खबरें आ रही हैं कि भारत सरकार ने घरेलू दबाव में आकर यह सांकेतिक हमला किया है. प्रधानमंत्री इमरान खान ने अभी तक इस मसले पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

जंग छिड़ी तो भारतीय वायु सेना की के आगे पिद्दी साबित होगा पाक भारतीय वायु सेना ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया है. वायु सेना ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर 1000 किलो बम बरसाए हैं. वायुसेना ने POK में घुसकर जैश के कंट्रोल रूम को तबाह कर दिया. बता दें कि जहां आतंक के खिलाफ इस कदम की तारीफ पूरे भारत में हो रही है तो वहीं पाकिस्तानी सेना ने हाइ एलर्ट जारी कर दिया है.

भारतीय वायु सेना के इस अदम्य साहस का परिचय नया नहीं है. भारत को जब भी जरूरत पड़ी है भारतीय वायु सेना ने अपने दम खम से दुश्मनों के दांत खट्टे कर दिए हैं. भारतीय सेना ने आजादी के ठीक बाद ही 1948 में पाकिस्तान से युद्ध लड़ा था. इसके बाद 1965, 1971, सियाचिन और फिर कारगिल में पाकिस्तान को जंग के मैदान में धूल चटाई थी. इसके बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता. आतंकवाद को शह देने की बात हो या फिर चोरी छुपे परमाणु हथियार जुटने की रणनीति, पाकिस्तान अब भी हमारे लिए खतरा है. लेकिन आज भारतीय सेना की ताकत ऐसी है कि वो किसी वक्त पाकिस्तान को मुंहतोड़ जबाव दे सकता है. भारतीय सेना की तैयारी ऐसी है कि दुश्मन को संभलने का मौका भी नहीं देगी.

पाकिस्तान के मुकाबले कितनी ताकतवर है भारतीय सेना भारतीय सेना में सैनिकों की संख्या करीब 13 लाख है जबकि पाकिस्तानी सेना उससे करीब आधी यानि साढ़े छह लाख है. भारतीय सेना की ताकत उसके सैनिक तो हैं ही साथ ही उसके पास है एक बड़ी आर्मर्ड-ब्रिगेड (Armoured Brigade) और मैकेनाइजाईड इंफेंट्री (Merchandised infantry). इस ब्रिगेड में है भारतीय सेना के मैन बैटल (Main battle tank) टैंक अर्जुन और भीष्म.

भारत और पाकिस्तान की वायुसेना की तुलना इन आकड़ों से करें तो पाकिस्तान, भारतीय वायु सेना की शक्ति आगे कहीं नहीं टिकता है. पाकिस्तान के पास 120 की संख्या में परमाणु हथियार हैं, वहीं इसके मुकाबले भारत के पास 130 परमाणु क्षमता से लैस हथियार हैं. पूरे रक्षा बजट से भारत और पाकिस्तान की तुलान करें तो पाकिस्तान, भारत से कहीं पीछे है. भारत 2018-19 का रक्षा बजट 3.05 लाख करोड़ था वहीं इस तुलना में पाकिस्कान का रक्षा बजट मजर 68,410 करोड़ का था.

दोनों देशों में एयर क्राफ्ट की तुलाना करें तो पाकिस्तान के पास 1281 एयरक्राफ्ट हैं, इसके मुकाबले भारत के पास 2158 एयरक्राफ्ट है. पाकिस्तान के पास तीन हजार (3000) टैंक हैं. जबकि भारतीय सेना के पास करीब छह हजार टैंक (6000) हैं जिसमें चार हजार (4000) आर्मड कैरियर और बीएमपी मशीन हैं. दुश्मन की सीमा में अगर ये टैंक घुस जाएं तो इनकी गर्जना से ही दुश्मन भाग खड़े होते हैं. 1965 के युद्ध में भारतीय सेना के टैंक पाकिस्तान के लाहौर तक पहुंच गए थे. जिस-जिस इलाके में टैंक जाते थे पाकिस्तानी फौज भाग खड़ी होती थी.

भारतीय सेना के पास सात हजार (7000) तोप हैं. इन तोपों में वे बोफोर्स तोप भी शामिल हैं जिन्होंने 1999 के कारगिल युद्ध में पाकिस्तानी घुसपैठिए और सैनिकों पर इतने गोले बरसाए कि दुश्मन को मैदान छोड़कर भागना पड़ा. पाकिस्तान के पास बत्तीस सौ (3200) तोप हैं.

भारतीय सेना की कमांड और कोर जम्मू-कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और जोधपुर से लेकर नागालैंड के दीमापुर तक फैली हुईं हैं. भारतीय सेना में 13 कोर हैं जिनमें से दो स्ट्राइक कोर हैं. ये स्ट्राईक कोर हीं युद्ध के वक्त दुश्मन से लड़ने के लिए सरहदों पर पहुंच जायेंगी. इन दोनों स्ट्राइक कोर मे करीब-करीब 80 हजार सैनिक हैं जो दुश्मन को मुंहतोड़ जबाव देने लिए हर वक्त तैयार रहते हैं.

भारतीय वायुसेना के सामने पाकिस्तान का कोई मुकाबला नहीं है. भारतीय वायुसेना विश्व की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना है. चीन से भी बेहतर मानी जाने वाली भारतीय वायुसेना के पास एक लाख बीस हजार वायुसैनिक (1 लाख 20 हजार) हैं जबकि पाकिस्तान की क्षमता सिर्फ 45 हजार है. भारतीय वायुसेना की शान हैं लड़ाकू विमान. वायुसेना के लड़ाकू विमान में सबसे खतरनाक है 4.5 जेनरेशन विमान सुखोई.

सुखोई विमान भारत ने रूस से खरीदा है. भारतीय वायुसेना के पास ऐसे करीब 200 सुखोई विमान हैं. इसके अलावा भारतीय वायुसेना की जंगी बेड़े में है मिराज, जगुआर, मिग-29 और मिग-27 बाईसन फाइटर एयरक्राफ्ट. इसके अलावा भारत फ्रांस से लड़ाकू विमान रफाल का सौदा भी करनेवाला है.

भारत के पास दुनिया का सबसे बड़ा मिलेट्री विमान C-17 ग्लोबमास्टर भी भारतीय वायुसेना का हिस्सा है. भारत ने C-17 ग्लोबमास्टर अमेरिका से खरीदा है. भारतीय वायुसेना के पास C-130 J सुपर-हरक्युलिस, आईएल-76 और एएन-32 मालवाहक विमानों का बेड़ा भी है. ये मालवाहक विमान दुनिया की सबसे उंची हवाई पट्टी दौलतबेग ओल्डी पर भी पहुंच सकते हैं . जो कि लद्धाख में चीनी सीमा पर है.

भारतीय वायुसेना के पास करीब दो हजार (2000) लड़ाकू विमान हैं जिनमें ट्रैनिंग एयर क्राफ्ट भी शामिल हैं. वहीं पाकिस्तानी वायुसेना के पास सिर्फ नौ सौ ( 900) लड़ाकू विमान हैं. पाकिस्तानी सेना के मुख्य लड़ाकू विमान हैं अमेरिकी F-16 और मिराज. वायुसेना में हेलिकॉप्टर की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. पाकिस्तानी वायुसेना के पास साढे तीन सौ (328) हेलिकॉप्टर हैं. जबकि भारतीय वायुसेना के पास करीब 720 ऐसे हेलिकॉप्टर हैं जो जंग के मैदान में हथियार, रसद और सैनिकों को ठिकाने तक पहुंचाने में मदद करते हैं. 1965 युद्ध के बाद भारत ने अपनी वायुसेना को मजबूत करना शुरु कर दिया था. ये कोशिश रंग लाई है. और आज भारतीय वायुसेना किसी भी वक्त दुश्मन पर हमले के लिए तैयार है.

पाकिस्तानी सेना भारतीय वायुसेना के सामने कहीं नहीं टिक पाती है इसकी बानगी हाल ही में हुए बहरीन अंतर्राष्ट्रीय एयरशो में देखने को मिली. इस इंटरनेशनल एयरशो में भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों के स्वेदशी निर्मित लड़ाकू विमानों को हिस्सा लेना था. भारत की तरफ से था लाइट कॉम्बेट एयरक्राफ्ट तेजस और पाकिस्तान की तरफ से था चीन की मदद से तैयार किया गया J-17. दुनियाभर की नजर इन दोनों विमानों के मुकाबले की तरफ थी. लेकिन आखिरी मौके पर पाकिस्तान ने इस एयरशो से अपना नाम वापस ले लिया.

अब बात करते हैं भारतीय नौसेना की. समंदर में दुश्मन से लोहा लेना हो या उनपर नजर रखनी हो, भारत की नौ सेना हर चुनौती का सामना करने में सक्षम है. पाकिस्तान ने 70 युद्दपोत समंदर में उतारे हैं. जबकि उसके मुकाबले भारत के पास करीब दो सौ (200) युद्धपोत हैं जो समंदर में दुश्मन पर कहर बरपा सकते हैं.

नौ सेना के पास दो-दो एयरक्राफ्ट कैरियर यानी विमान-वाहक युद्धपोत हैं जिससे लड़ाकू विमान उड़ान भर सकते हैं. पाकिस्तान के पास एक भी एयरक्राफ्ट कैरियर नहीं है . भारत के अलावा अमेरिका और इटली ही ऐसे दो देश हैं जिनके पास एक से ज्यादा विमान-वाहक युद्धपोत हैं. ये एयरक्राफ्ट कैरियर जब निकलते हैं तो समुद्र तटीय देशों के कान खड़े हो जाते हैं. क्योंकि इनपर तैनात होतें हैं घातक लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर. करीब एक हजार (1000) किलोमीटर के दायरे में दुश्मन इनके पास फटकने का साहस तक नहीं करता.

भारतीय नौसेना के पास है करीब 200 DESTROYERS, FRIGATES (फिगेट्स) और CORVETTES (कॉर्विट्स) जैसे युद्धपोत. भारतीय नौसेना के पास हैं 15 पनडुब्बी है और करीब छह पनडुब्बी और तैयार हो रहे हैं. जबकि पाकिस्तान के पास 8 पनड़ुब्बी है. समंदर में भारत की एक बड़ी ताकत है आईएनएस चक्र परमाणु पनडुब्बी . इस पनडुब्बी से भारतीय नौसेना दुनिया की उन चुनिंदा सेनाओं में शामिल हो गई है जो समंदर की गहराइयों में भी दबदबा रखती है.

आईएनएस चक्र के अलावा एक और परमाणु पनडुब्बी आइएनएस अरहिंत का ट्रायल चल रहा है. साथ ही देश के अलग-अलग डॉकयार्ड में करीब 200 और घातक युद्धपोत और 15 पनडुब्बियां तैयार हो रही हैं. इसके अलावा एक एयरक्राफ्ट कैरियर, आईएनएस विक्रांत अगले दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा. इसके मुकाबले में पाकिस्तान की नौसेना कहीं नहीं टिकती.

भारतीय सेना की एक बडी ताकत हैं मिसाइल . भारतीय सेना के पास ब्रह्मोस, अग्नि, पृथ्वी, आकाश और नाग जैसी आधुनिक मिसाइलें हैं, वहीं पाकिस्तान के पास गौरी, शाहीन, गजनवी, हत्फ और बाबर जैसी मिसाइलें हैं. अग्नि 5 भारत की सबसे आधुनिक और घातक मिसाइल है. इस इंटर कॉन्टिनेटल बैलेस्टिक मिसाइल की मारक क्षमता 5,000 किलोमीटर है, जबकि बाबर की मारक क्षमता केवल 1,000 किलोमीटर है.

हाल ही में अमेरिकी संसद की एक रिसर्च रिपोर्ट ने सभी के कान खड़े कर दिए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान के पास भारत से ज्यादा परमाणु हथियार हैं और उसके निशाने पर भारत ही है . पाकिस्तान ये भलीभांति जानता है कि TRADITIONAL WAR यानी पारंपरिक युद्ध में वो भारत से नहीं जीत सकता है. यही वजह है कि उसने भारत के खिलाफ शुरु किया है PROXY-WAR.

भारत की चिंता ये भी है कि भविष्य में पाकिस्तान और चीन उसके खिलाफ मोर्चाबंदी ना कर दें. इसीलिए कुछ महीने पहले भारतीय वायुसेना ने किया एक गोपनीय युद्धभ्यास , ‘LIVE-WIRE’ किया. भारतीय वायुसेना ने दोनों फ्रंट यानि पाकिस्तान और चीन की सीमाओं पर की एक साथ साझा युद्धभ्यास, ‘LIVE WIRE’. बेहद ही गोपनीय तरीके से की गई इस युद्धभ्यास में भारतीय वायुसेना ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. लेकिन चीन की ताकत को भारत के सामरिक-जानकार भी कम नहीं आंकना चाहते.

भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने छद्म युद्ध छेड़ रखा है . पाकिस्तान को इस बात एहसास है कि सीधी जंग में वो भारत का मुकाबला नहीं कर सकता. असमान हो या जमीन या फिर समंदर . हर मोर्चे पर तैयार है भारतीय सेना की तैयारी यही कह रही है कि हमसे न टकराना.

वीडियो

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Maharashtra New CM: आज या कल हो सकती है BJP विधायक दल की बैठक, CM के लिए फडणवीस के नाम पर लगेगी अंतिम मुहर!
आज-कल हो सकती है BJP विधायक दल की बैठक, फडणवीस के नाम पर लगेगी अंतिम मुहर!
Delhi Pollution: दिल्ली वाले कंपकंपी वाली ठंड के लिए रहें तैयार! AQI 300 के पार 
दिल्ली वाले कंपकंपी वाली ठंड के लिए रहें तैयार! AQI 300 के पार 
विक्रांत मैसी ने छोड़ी इंडस्ट्री? एक्टिंग से संन्यास का किया ऐलान, पोस्ट में लिखा- 'अब घर वापस जाने का समय...'
विक्रांत मैसी ने छोड़ी इंडस्ट्री? पोस्ट शेयर कर एक्टिंग से संन्यास का किया ऐलान
Watch: बल्ले पर लगी गेंद, सरफराज ने की फनी फेक LBW अपील! वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
बल्ले पर लगी गेंद, सरफराज ने की फनी फेक LBW अपील! वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

India Population: सबसे ज्यादा आबादी वाले देश में किसकी संख्या कम, ज्यादा बच्चे पैदा की बात क्यों?Delhi Elections 2025: दिल्ली की सत्ता का सवाल, अब की बार मैदान में AAP vs BJP vs Congress! | SandeepBudaun Jama Masjid: लड़ाई कानूनी..संभल, अजमेर, बदायूं की एक ही कहानी? | UP | Sambhal | Ajmer | ABPPopulation Control: Mohan Bhagwat के ज्यादा बच्चे वाले बयान पर सियासी संग्राम | ABP News | RSS

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Maharashtra New CM: आज या कल हो सकती है BJP विधायक दल की बैठक, CM के लिए फडणवीस के नाम पर लगेगी अंतिम मुहर!
आज-कल हो सकती है BJP विधायक दल की बैठक, फडणवीस के नाम पर लगेगी अंतिम मुहर!
Delhi Pollution: दिल्ली वाले कंपकंपी वाली ठंड के लिए रहें तैयार! AQI 300 के पार 
दिल्ली वाले कंपकंपी वाली ठंड के लिए रहें तैयार! AQI 300 के पार 
विक्रांत मैसी ने छोड़ी इंडस्ट्री? एक्टिंग से संन्यास का किया ऐलान, पोस्ट में लिखा- 'अब घर वापस जाने का समय...'
विक्रांत मैसी ने छोड़ी इंडस्ट्री? पोस्ट शेयर कर एक्टिंग से संन्यास का किया ऐलान
Watch: बल्ले पर लगी गेंद, सरफराज ने की फनी फेक LBW अपील! वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
बल्ले पर लगी गेंद, सरफराज ने की फनी फेक LBW अपील! वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
फिटनेस क्वीन नयनतारा खुद को मेंटेन रखने के लिए फॉलो करती हैं ये 6 चीजें, आप भी करें रूटीन में शामिल
नयनतारा खुद को मेंटेन रखने के लिए फॉलो करती हैं ये 6 चीजें, जानें उनका सीक्रेट
आज तो रहने देता भाई! अपनी ही शादी में दोस्तों के साथ लूडो खेलता दिखा दूल्हा, मजेदार फोटो वायरल
आज तो रहने देता भाई! अपनी ही शादी में दोस्तों के साथ लूडो खेलता दिखा दूल्हा, मजेदार फोटो वायरल
ट्रेन टिकट बुक करते वक्त दर्ज हो गई गलत तारीख, तो परेशान न हों ये तरकीब आएगी काम
ट्रेन टिकट बुक करते वक्त दर्ज हो गई गलत तारीख, तो परेशान न हों ये तरकीब आएगी काम
मिडिल ईस्ट में जारी युद्ध के बीच ट्रंप ने ये किसे दे दी बड़ी जिम्मेदारी, क्या सुधरेंगे हालात या होगी जंग
मिडिल ईस्ट में जारी युद्ध के बीच ट्रंप ने ये किसे दे दी बड़ी जिम्मेदारी, क्या सुधरेंगे हालात या होगी जंग
Embed widget