Vladimir Putin Diseases: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कथित तौर पर डिमेंशिया के चलते ब्रेन डिसऑर्डर (दिमाग की बीमारी) से जूझ रहे हैं. वो पार्किंसंस (शरीर में कंपन होना या लड़खड़ाना) और कैंसर के इलाज के लिए स्टेरॉयड लेने की वजह से रोइड रेज (आक्रामकता या गुस्सा होने की बीमारी) से भी ग्रसित हैं.
हाल में मीडिया रिपोर्ट्स में इस तरह का दावा किया गया. दरअसल ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, यूके और अमेरिका वाले खुफिया गठबंधन 'फाइव आईज' (Five Eyes) के हवाले से ब्रिटिश मीडिया संस्थान डेली मेल ने इस संबंध में रिपोर्ट प्रकाशित की थी. इसके बाद से ही पुतिन की सेहत पर कई सवाल उठने लगे .
फाइव आईज का रूसी राष्ट्रपति की सेहत को लेकर दावा
फाइव आईज के खुफिया अधिकारियों ने कहा था कि यूक्रेन पर आक्रमण करने के पुतिन के फैसले के पीछे उनकी सेहत से जुड़े कारण सामने आए हैं. फाइव आइज के एक सीनियर खुफिया अधिकारी ने क्रेमलिन के सूत्रों का हवाला देते हुए इस बात को सही ठहराया है.
अधिकारियों ने क्रेमलिन में मेहमानों के साथ पुतिन की मुलाकात के फुटेज का जिक्र करते हुए कहा था कि रूसी राष्ट्रपति का बर्ताव बेहद अजीब दिखा. वह फूले हुए नजर आ रहे थे और मेहमानों के साथ उन्होंने हैरान करने वाली दूरी बना रखी थी. अधिकारियों ने दावा किया था कि बीते करीब पांच साल में रूसी राष्ट्रपति के फैसले लेने में साफ तौर पर बदलाव देखा गया है.
पुतिन को लेकर पूर्व ब्रिटिश अधिकारियों की आशंका
इससे पहले ब्रिटेन के पूर्व विदेश सचिव लॉर्ड डेविड ओवेन ने भी कुछ इसी तरह की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि पुतिन एनाबोलिक स्टेरॉयड पर हो सकते हैं. ये शख्स के अंदर आक्रामकता को बढ़ावा देता है. ओवेन ने कहा था कि हो सकता है कि पुतिन की इम्यूनिटी से समझौता किया गया हो या किसी अन्य बीमारी के लिए उन्हें कॉर्टिकल स्टेरॉयड दिया गया हो. उन्होंने कहा था कि पुतिन उन स्टेरॉयड पर हैं जो बॉडी लिफ्टिंग और वेटलिफ्टिंग वाले लोगों को दिए जाते हैं.
ब्रिटिश सीक्रेट सर्विस के पूर्व प्रमुख सर रिचर्ड डियरलोव ने भी हाल में कहा था कि पुतिन में 'संयम खोने' जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा था कि पता नहीं यह सही है या नहीं. उन्होंने आशंका जताई थी कि पुतिन पार्किंसंस से भी ग्रस्त हो सकते हैं.
M16 के पूर्व रूसी जासूस ने किया था ये दावा
पिछले साल मई में ब्रिटेन की जासूसी एजेंसी एम16 के पूर्व रूसी जासूस क्रिस्टोफर स्टील ने भी दावा किया था कि व्लादिमीर पुतिन को गंभीर बीमारी हो सकती है. स्काई न्यूज से स्टील ने कहा था कि यूक्रेन पर खुले आक्रमण के पीछे पुतिन की सेहत भी एक वजह हो सकती है.
मेडिकल पेशेवरों का पुतिन की सेहत को लेकर रुख
पिछले दिनों डॉयचे वेले की एक रिपोर्ट में मेडिकल पेशेवरों के हवाले से पुतिन की सेहत को लेकर सामने आ रही अफवाहों को महत्व देने से इनकार किया गया था. रूसी राष्ट्रपति पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने भी पुतिन की सेहत से जुड़े सवालों का कोई जवाब नहीं दिया था.
ये भी पढ़ें- China On Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन जंग को लेकर चीन ने की बड़ी घोषणा, विदेश मंत्री बोले- 'हम अपने हथियार...'