सेंट पीटर्सबर्ग: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सेंट पीटर्सबर्ग मेट्रो स्टेशन पर पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे जहां विस्फोट में 11 लोग मारे गए हैं. समाचार एजेंसी के एक फोटोग्राफर ने बताया कि पुतिन ने टेक्नोलॉजिकल इंस्टिट्यूट मेट्रो स्टेशन के प्रवेश द्वार पर कल लाल पुष्पों का एक गुलदस्ता रखा. उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की.


सेंट पीटर्सबर्ग के मेट्रो स्टेशन पर कल दोपहर हुए विस्फोट में 11 लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों अन्य घायल हुए हैं. अधिकारी आतंकवाद के पहलू से इस घटना की जांच कर रहे हैं. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को सील कर दिया है.


जब हमला हुआ.. तब का हाल


एक चश्मदीद पावेल की जुबानी- "मैं आगे वाले डिब्बे में था. तेज आवाज के बाद रेलगाड़ी रूक गई. मैं मेट्रो से उतरा तो पता चला कि पिछले वाले डिब्बों के दरवाजे विस्फोट से नष्ट हो गए हैं. मैं वहां गया और मैंने घायल यात्रियों को देखा और तुरंत मदद करनी शुरू कर दी."


पूरा ब्यौरा




  • शक्तिशाली बम विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है

  • इस हमले में 45 घायल हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है

  • शहर के मेट्रो स्टेशन पर हमला स्थानीय समय के मुताबिक 2.40 बजे हुआ

  • विस्फोट सेंट पीटर्सबर्ग में लाइन 2 पर टेक्नोलॉजिकल इंस्टीटयूट और सेनाया चौराहे के बीच के मेट्रो स्टेशनों पर हुआ

  • चश्मदीदों के मुताबिक उन्होंने तेज आवाज सुनी और कुछ देर बाद ही वे समझ पाए कि ये बम विस्फोट है

  • सेंट पीटर्सबर्ग प्रशासन ने शहर में तीन दिन के शोक की घोषणा की है

  • स्थानीय प्रशासन ने पीड़ितों के परिवारों की मदद के लिए 2.3 करोड़ रूबल (लगभग 408,000 डॉलर) की सहायता राशि देने का फैसला किया है

  • सेंट पीटर्सबर्ग रुस का दूसरा बड़ा शहर है