नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू समेत कई विदेशी नेताओं ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई संदेश भेजा है. अपने बधाई संदेश में पुतिन ने ‘आपसी लाभ’ संबंधों को और मजबूत करने की इच्छा व्यक्त की है.
उन्होंने कहा, ‘‘कई दशकों से ज्यादा के अपने स्वतंत्र विकास में भारत ने अर्थव्यवस्था, समाज, विज्ञान और टेक्नॉलजी के साथ कई अन्य क्षेत्रों में शानदार सफलता हासिल की है. आपका देश क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय एजेंडा के कई वर्तमान मुद्दों को हल करने में एक महत्वपूर्ण और रचनात्मक भूमिका निभा रहा है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं विभिन्न क्षेत्रों में आपनी रूप से लाभकारी द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने की हमारी इच्छा को जाहिर करना चाहता हूं.’’
नेतान्याहू ने ट्वीट किया, ‘‘मेरे अच्छे मित्र नरेंद्र मोदी और भारत के सभी लोगों को गणतंत्र दिवस पर बधाइयां.’’ इसपर प्रतिक्रिया देते हुए मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘धन्यवाद प्रधानमंत्री नेतान्याहू. आपकी शुभकामनाएं सचमुच बहुत खास हैं.’’ अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने भी ट्वीट किया, ‘‘भारत को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं’’ श्रीलंकाई राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने भी ट्वीटर पर अपनी शुभकामनाएं भेजी है.
सिरीसेना ने ट्वीट किया, ‘‘नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं. जिस पर मोदी ने जवाब दिया, ‘‘गणतंत्र दिवस की शुभकामनाओं के लिए आपको धन्यवाद राष्ट्रपति सिरीसेना’’ भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतवासियों को उनके गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं’’ मोदी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, ‘‘शुभकामनाओं के लिए प्रधानमंत्री तोबगे आपको धन्यवाद.’’