तेहरान: ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन ने 'अलेप्पो में आतंकवादियों के खिलाफ सीरियाई सेना की विजय' का स्वागत किया है.
ईरान की सरकारी मीडिया के अनुसार रूहानी और पुतिन ने बीती रात फोन पर बात की. इस बातचीत के बाद रूहानी ने कहा, ''सीरियाई सेना की जीत ने संदेश दिया है कि आतंकवादी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सकते. हमें संघषर्विराम की आड़ में अपनी ताकत को फिर मजबूत करने और सीरिया के दूसरे हिस्से से आतंकवादियों को रोकना होगा.''
पुतिन ने भी सीरिया के दूसरे सबसे बड़े शहर अलेप्पो में विद्रोही बलों की हार का स्वागत किया और कहा कि तेहरान और मास्को के बीच सहयोग जारी रहेगा.
उन्होंने कहा कि शांति वार्ता कजाकिस्तान में जारी रहेगी हालांकि इस बारे में आगे कोई ब्यौरा नहीं दिया.
ईरान और रूस सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद के प्रमुख सहयोगी हैं.
पुतिन, रूहानी ने अलेप्पो में 'विजय' का स्वागत किया
एजेंसी
Updated at:
25 Dec 2016 04:30 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -