Russia: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने विजय दिवस के मौके पर आयोजित परेड में भाग लिया. मंगलवार को विक्ट्री-डे के मौके पर परेड का आयोजन मॉस्को के रेड स्क्वायर पर किया गया. वहां पुतिन ने देशवासियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हमारे लिए मातृभूमि से बढ़कर कुछ भी नहीं है. परेड के दौरान पुतिन ने यूक्रेन पर आक्रमण जारी रखने की कसम खाई. 


अपने सम्बोधन के दौरान व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि आज सभ्यता फिर से एक निर्णायक मोड़ पर है. हमारी देश के खिलाफ एक वास्तविक युद्ध शुरू हो गया है. हम अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे. पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ चल रही जंग की तुलना नाजियों के साथ हुए युद्ध से की. अपने दस मिनट की स्पीच के दौरान पुतिन ने यूक्रेन के साथ जारी जंग में अपने देशवासियों से समर्थन को मजबूत करने की मांग की. 


यूक्रेन पश्चिमी देशों का गुलाम बन गया है


पुतिन ने आगे कहा कि यूक्रेन पश्चिमी देशों का गुलाम बन गया है लेकिन हम जानते हैं कि हमें क्या करना है. सर्वोच्चता की कोई भी विचारधारा हमें स्वीकार नहीं है. पश्चिमी देशों पर हमला करते हुए रूस के राष्ट्रपति ने कहा कि रूस भविष्य में शांति स्थापित करना चाहता है लेकिन पश्चिमी देश ऐसा नहीं चाहते. पश्चिमी देश चाहते हैं कि लोगों में नफरत और रशोफोबिया (रूस के खिलाफ नफरत और डर) की भावना को बढ़ावा दे रहे हैं.


जेलेंस्‍की के बाद पुतिन का भाषण 


गौरतलब है कि इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्‍की ने अपने भाषण के दौरान कसम खाई थी कि जिस तरह से नाजीवाद का अंत हुआ है, उसी तरह से रूस को भी खत्‍म किया जाएगा. 


रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को चौदह महीने हो गए हैं, लेकिन संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा. युद्ध की वजह से यूक्रेन के कई शहर तबाह हो चुके हैं. हालांकि जेलेंस्‍की पीछे हटने को तैयार नहीं है. हाल ही में रूस ने यूक्रेन पर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया था. इस दौरान रूस ने अमेरिका पर भी निशाना साधा था.   


ये भी पढ़ें: Imran Khan Arrest News Live: इमरान खान गिरफ्तार, PTI का दावा- मारपीट की गई