Qamar Cheema Latest Video: देखा जाए तो पूरा पाकिस्तान ही आज कश्मीर है- कमर चीमा से ऐसा क्यों बोले साजिद तरार?
Qamar Cheema Latest Video: यूएस में पाकिस्तान मूल के नेता साजिद तरार का दावा है कि पाकिस्तान से ज्यादा कश्मीर में चीन की रुचि है. ऐसा इसलिए क्योंकि उसकी सीमाएं उस इलाके से मिलती हैं.
PAK से ज्यादा कश्मीर में चीन की है रुचि- साजिद तरार
कारोबारी से नेता बने साजिद तरार ने बातचीत के दौरान आगे बताया- आज पाकिस्तान से ज्यादा कश्मीर में चीन की रुचि है. वही उसे बचाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि चाइना की सीमाएं उस इलाके से मिलती हैं. माइक्रोचिप इंडस्ट्री भी उसी क्षेत्र में है. डैम भी वहीं बन रहा है. मेरी जानकारी के हिसाब से मौजूदा समय में पाकिस्तान की पाकिस्तानियों में रुचि नहीं है. जब तक आप खुद के पैरों पर खड़े नहीं होंगे तब तक आप आगे नहीं जाएंगे. आप पीछे ही जा रहे हैं और जाते रहेंगे.
खैबर पख्तूनख्वा से मिलने वाली धमकियों का छेड़ा जिक्र
साजिद तरार बोले, आज सिर्फ कश्मीर का मसला नहीं है. खैबर पख्तूनख्वा के हालात क्या हैं...वहां के सीएम अली अमीन गंडापुर साहब ने आपके फेडरेशन को तोड़ने के लिए वहां से कौन-कौन सी धमकियां नहीं दीं. कभी उन्होंने कहा कि इमरान खान को उठा ले जाएंगे तो कभी बोले कि इस्लामाबाद पर कब्जा कर लेंगे और कभी कहा कि माफी मांगो और पैर में पड़ो. क्या-क्या नहीं कहा...ऐसे में पूरे पाकिस्तान में समस्या है.
सिंध से लेकर बलूचिस्तान और पंजाब प्रांत की बताई स्थिति
कमर चीमा से पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने कहा, "कश्मीर में आग लगी है, खैबर पख्तूनख्वा के सीएम आपको खुला चैलेंज कर रहे हैं, सिंध से बड़ी चोरी हो रही है, बलूचिस्तान के हालात आप जानते ही हैं, ग्वादर में क्या नहीं हो रहा है और पीछे बचा पंजाब...देख लें वहां भी क्या हो रहा है. कौमें जब तरक्की न करना चाहती हों और वे सिर्फ मजहबी चूरन बेचना चाह रही हों तब देश सिसक-सिसककर मरता है. जैसा अभी हो रहा है."
यह भी पढ़ेंः POK में 4 दिन बाद भी नहीं थमी हिंसा, पाकिस्तानी रेंजर्स और जनता आमने-सामने, आखिर कैसे शुरू हुआ बवाल