Pakistan-China: पाकिस्तान पर क्यों भड़का दोस्त चीन ? पाकिस्तानी डिप्लोमेट ने खोला राज, देखें वीडियो
Pakistan-China: पाकिस्तान के डिप्लोमेट कमर चीमा ने कहा कि चीनी नागरिकों पर पाकिस्तान में पहले भी हमले हो चुके हैं. इन हमलों में पाकिस्तान का कोई संगठन जिम्मेदारी नहीं लेता है.
Pakistan-China Relation: डॉ कमर चीमा ने चीन के साथ भारत और पाकिस्तान के संबंधों को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान चीन को दोस्त बताता है, लेकिन वह दोस्त जैसा कुछ कर नहीं रहा है. चीनी नागरिकों पर पाकिस्तान में हमले को लेकर भी उन्होंने सवाल खड़ा किया. कमर चीमा ने कहा कि देश की आजादी के बाद से पाकिस्तान में कश्मीर का मुद्दा बना हुआ है, जिसकी वजह से पाकिस्तान में सुरक्षा का खतरा बना रहता है.
पाकिस्तान के डिप्लोमेट कमर चीमा ने कहा कि चीनी नागरिकों पर पाकिस्तान में हमला होना कोई नया मामला नहीं है, इससे पहले भी चीनी नागरिकों पर हमला हो चुका है. कमर चीमा ने कहा कि इन हमलों में खास बात यह है चीनी नागरिकों पर होने वाले हमलों में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है. कमर चीमा ने कहा कि अगर इन हमलों की जिम्मेदारी यदि पाकिस्तान का कोई संगठन लेता है तो चीन उसके खिलाफ भी एक्शन लेगा. कमर चीमा ने कहा कि पाकिस्तान में सुरक्षा का खतरा होना सबसे गंभीर मुद्दा है.
पाकिस्तान के साथ चीन करता है व्यापार- कमर चीमा
कमर चीमा ने कहा कि साल 2021 में अफगानियों को पाकिस्तान से बाहर करने के बाद से और भी संकट आ गए हैं. कमर चीमा ने कहा कि चीन तालिबानी कब्जे वाले अफगानिस्तान से संबंध बना रहा है. जिस तरह से पाकिस्तान अफगानिस्तान को लेकर सोचता है वैसा चीन नहीं सोचता, जबकि चीन तो पाकिस्तान का दोस्त है. कमर चीमा ने कहा कि अफगानिस्तान में भारत का बड़ा निवेश है, जिसकी वजह से चीन अफगानिस्तान के पक्ष में चल रहा है, क्योंकि ईरान और इराक जैसे देशों में व्यापार बढ़ाने के लिए चीन को रास्ता चाहिए.
कमर चीमा ने कहा कि भारत आज पाकिस्तान से ज्यादा चीन को व्यापार दे रहा है. ऐसे में चीन पाकिस्तान को लेकर बहुत अच्छा नहीं सोचता है. कमर चीमा ने कहा कि 'मुझे लगता है कि चीन पाकिस्तान को सिर्फ व्यापारिक नजरिए से ही देखता है.' कमर चीमा ने कहा कि अमेरिका की पाबंदी के बावजूद भारत ने रूस से एस-400 मिसाइल खरीदी, क्योंकि वह तो चीन के खिलाफ था, ऐसे में अमेरिका ने भी कुछ नहीं किया.
यह भी पढ़ेंः Chinese Peopel in Balochistan: 2048 तक पाकिस्तान का बलूचिस्तान बन जाएगा चीनिस्तान, जानिए क्या है ड्रैगन की पूरी साजिश