पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को बंद करने की बात क्यों बोले पाकिस्तानी एक्सपर्ट, वीडियो वायरल
Pakistan cricket: पाकिस्तान का क्रिकेट बोर्ड भी इन दिनों पॉलिटिक्स का शिकार हो गया है. पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमर चीमा ने पाकिस्तान में क्रिकेट को बंद करने की वकालत की है.
Pakistan cricket: पाकिस्तान के क्रिकेटर्स इन दिनों टी-20 मैच खेल रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्य यह है कि आयरलैंड से भी इनको हार का सामना करना पड़ रहा है. पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड और न्यूजीलैंड से भी हार चुकी है. दूसरी तरफ पाकिस्तान के एक्सपर्ट कमर चीमा ने तो पाकिस्तान के क्रिकेट को ही बंद कर देने की बात कह दी है. उन्होंने कहा कि आज पाकिस्तान के क्रिकेट में इस तरह की पॉलिटिक्स हो रही कि कुछ सुधार नहीं हो सकता है. ऐसे में इसे बंद कर देना चाहिए.
पाकिस्तान के एक्सपर्ट कमर चीमा ने पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की हार से काफी चिंतित हैं, इस मसले को समझने के लिए उन्होंने पाकिस्तान के युवा क्रिकेट एनॉलिस्ट अमीर हुसैन से बात की है. इस दौरान चीमा ने सवाल किया कि आखिर ऐसा क्या मसला हो गया है कि पाकिस्तान की टीम इंग्लैड, न्यूजीलैंड और आयरलैंड सबसे हारती जा रही है. पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ 183 रन का टारगेट भी नहीं पूरा कर सकी. इसका जवाबा देते हुए अमीर ने बताया कि पाकिस्तान के पास खिलाड़ी अच्छे हैं, लेकिन पाकिस्तान के पास प्लानिंग अच्छी नहीं है.
पाकिस्तानी क्रिकेट में पॉलिटिक्स
उन्होंने बताया कि पाकिस्तान का क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों को रिप्लेस नहीं कर पा रहा है, क्योंकि सभी बड़े खिलाड़ियों का बड़े-बड़े लोगों से पकड़ है. ऐसे में नए खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल रहा है. पूरी टीम में सिर्फ पॉलिटिक्स चल रही है, जिसकी वजह से पाकिस्तान की टीम बर्बाद हो चुकी है. ऐसे में पाकिस्तान का कोई भी मैच जीतना कठिन है. अमीर ने पाकिस्तानी टीम की हार पर चिंता जताते हुए कहा कि 9 जून को भारत के साथ भी इसी टीम को खेलना है. आखिर इतनी कमजोर टीम भारत का मुकाबला कैसे करेगी.
पाकिस्तान के खिलाड़ी डरे
इन बातों को सुनने के बाद पाकिस्तान के जानकार डॉ कमर चीमा ने कहा कि वास्तव में पाकिस्तान में क्रिकेट की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि इसे बंद कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत का आईपीएल दुनिया में छाया हुआ है. दूसरी तरफ पाकिस्तान में पॉलिटिक्स छाई है. वहीं अमीर ने कहा कि यही टीम वर्ल्ड कप भी खेलने वाली है. अभी पाकिस्तान की टीम को अमेरिका खेलने जाना है, जब ये अपने घर में हार रहे हैं तो बाहर क्या होगा. अमीर हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाड़ी इतने डरे हुए हैं कि टॉस जीतने के बाद बॉलिंग करने को ही चुनते हैं, इसके बावजूद टारगेट तक नहीं पहुंच पा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Canada News: कनाडा में मुश्किल में भारतीय छात्र, ट्रूडो सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे, जानिए क्यों