(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
100 से ज्यादा लोगों को ले जा रही कतर एयरवेज की फ्लाइट की कराची एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग
कतर एयरवेज की एक फ्लाइट को तकनीकी कारणों के चलते पाकिस्तानी (कराची) हवाई अड्डे के लिए डावर्यट किया गया है.
कतर एयरवेज की एक फ्लाइट को तकनीकी कारणों के चलते पाकिस्तानी (कराची) हवाई अड्डे के लिए डावर्यट किया गया है. जानकारी के मुताबित QR579 दिल्ली से दोहा के लिए निर्धारित थी जिसमें 100 से ज्यादा यात्री सवार हैं. कतर एयरवेज ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, दिल्ली से दोहा के लिए उड़ान क्यूआर579 की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग हुई है.
वहीं, अब कतर एयरवेज ने बयान जारी करते हुए बताया, कार्गो होल्ड में धुएं के संकेत के चलते इमरजेंसी घोषित की गई थी. जिसके बाद विमान को सुरक्षित रूप से कराची में उतर गया है जहां उसे इमरजेंसी सेवाएं मिली साथ ही यात्रियों को उतारा गया.
#UPDATE | Flight QR579 from Delhi to Doha on 21 March diverted to Karachi having declared an emergency due to indication of smoke detected in the cargo hold. Aircraft landed safely in Karachi where it was met by emergency services & passengers disembarked: Qatar Airways
— ANI (@ANI) March 21, 2022
राहत उड़ान की व्यवस्था की जा रही है- कतर एयरवेज
कतर एयरवेज ने कहा, फिलहाल घटना की जांच चल रही है और यात्रियों को दोहा ले जाने के लिए एक राहत उड़ान की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि, हम अपने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं जिनकी आगे की यात्रा योजनाओं में सहायता की जाएगी
यह भी पढ़ें.
पाकिस्तान के गृह मंत्री का बिलावल भुट्टो पर निशाना, कहा- अभी सियासत में दूध के दांत नहीं निकले और...