Qatar Emir Condemns Israel Attack: कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी ने गुरुवार, 3 अक्टूबर को कहा कि मध्य पूर्व में चल रहा संकट "सामूहिक नरसंहार" है  और उनका देश हमेशा से इजरायल को लेकर चेतावनी देता रहा है. उन्होंने दोहा में आयोजित एशिया सहयोग वार्ता शिखर सम्मेलन (एसीडी) शिखर सम्मेलन के दौरान यह बयान दिया.


अमीर ने कहा, "यह अब स्पष्ट हो गया है कि जो हो रहा है वह नरसंहार है, इसके अलावा गाजा पट्टी को इंसानी रिहाइश के लायक नहीं छोड़ने की दिशा में काम किया जा रहा है, ताकि वहां के लोगों को विस्थापित किया जा सके."


इजरायली हमलों की निंदा


अमीर तमीम ने लेबनान पर इजरायली हवाई हमलों और सैन्य अभियानों की भी कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि "भाईचारे वाले लेबनानी गणराज्य" के खिलाफ इजरायली हमलों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. इजरायल ने इन आरोपों को सख्ती से खारिज किया है कि वह गाजा में नरसंहार कर रहा है.







स्वतंत्र फिलस्तीनी देश के बिना अमन की कल्पना नहीं: कतर के अमीर


एशिया सहयोग वार्ता शिखर सम्मेलन के भाषण में अल थानी ने कहा, "बिना शांति के सुरक्षा हासिल नहीं की जा सकती और ये 4 जून, 1967 से पहले जैसी स्थिति में एक स्वतंत्र फिलस्तीनी देश के बिना संभव नहीं, जिसकी राजधानी पूर्वी यरुशलम हो, ये अंतरराष्ट्रीय कानून और अरब शांति पहल के संकल्पों के मुताबिक हो." उन्होंने कहा, "कतर फिलिस्तीन के अधिकारों को कायम रखने और वहां के लोगों को कानूनी अधिकार मिलने का समर्थन करना जारी रखेगा."



ये भी पढ़ें:


Cabinet Briefing: किसानों की बढ़ेगी आय! मिडिल क्लास और 5 भाषाओं पर भी फैसले आए, जानें- मोदी कैबिनेट ने लिए कौन-कौन से बड़े निर्णय