Qatar-India Navy Conflict: भारत के पूर्व नौसैन्य कर्मियों को गुरुवार (26 अक्टूबर) को कतर की एक अदालत ने मौत की सजा सुनाई है. इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. कतर के इस फैसले के बाद से भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दर्ज की है. आपको बता दें कि कतर मिडिल ईस्ट में स्थित एक देश है, जिसके रिश्ते खुद के पड़ोसी देशों से बेहतर नहीं है. इस बीच भारत के खिलाफ फैसला देने के बाद दोनों देशों के रिश्तों में खटास आने की आशंका पैदा हो गई है.
आज के दौर में अगर कतर और भारत की सैन्य ताकतों की तुलना करें तो जमीन-आसमान का फर्क देखने को मिलेगा. एक तरफ भारत पूरी दुनिया में सैन्य ताकतों के मामलों में 4th पोजिशन पर हैं, वहीं कतर 65th पोजीशन पर हैं. कतर ने बड़े पैमाने पर 2010 के दशक में हवाई, जमीनी और नौसैनिक उपकरणों की खरीद के साथ एक व्यापक सैन्य विस्तार और आधुनिकीकरण कार्यक्रम शुरू किया है.
भारत का सैन्य बल
भारत का सैन्य बल मुख्य रूप से चीन और पाकिस्तान पर केंद्रित है. इन दोनों देशों से भारत के युद्ध भी हो चुके हैं. भारत ने जहां पाकिस्तान के खिलाफ 4 युद्ध लड़े हैं, वहीं चीन के खिलाफ 1 युद्ध. अगर आज के वक्त में कतर और भारत के खिलाफ युद्ध होता है तो ये देखना दिलचस्प होगा की दोनों देशों की सैन्य ताकत कितनी मजबूत है. आपको बता दें कि इंडियन आर्मी में ज्यादातर रूसी और सोवियत मूल के हथियारों का भंडार है. रूस भारत का मुख्य हथियार आपूर्तिकर्ता रहा है. फ्रांस, इजरायल और अमेरिका भी प्रमुख हथियार आपूर्तिकर्ताओं में से हैं. भारत की डिफेंस इंडस्ट्री भी घरेलू इस्तेमाल और निर्यात के लिए कई प्रकार के हथियारों का उत्पादन करता है.
भारत की सैन्य ताकत
- भारत के आर्मी का मौजूदा समय में कुल बजट 555 खरब से ज्यादा का है, जो पूरे जीडीपी का मात्र 2.2 फीसदी है.
- भारत के पास 14 लाख एक्टिव सेना मौजूद है. इसके अलावा 80 हजार रिजर्व सेना और सेना में भर्ती होने लायक 31 करोड़ से ज्यादा लोग मौजूद है.
- भारत के पास 4 हजार से ज्यादा टैंक, 8600 आर्म फाइटिंग व्हीकल है और 960 रॉकेट मिसाइल है.
- भारत के पास 2 हजार से ज्यादा एयरक्राफ्ट है. 173 फाइटर एयरक्राफ्ट है. 729 हेलीकॉप्टर और 12 UCAV कॉम्बेट ड्रोन है.
- नेवी में भी भारत के पास अच्छी-खासी ताकत मौजूद है. इस समय भारत के पास कुल 16 सबमरीन है. 1 एयरक्राफ्ट कैरियर है. 23 कॉर्वेट है और 11 डिस्ट्रॉयर मौजूद है.
- भारत एक न्यूक्लियर पावर देश है. (Data Source-ArmedForces.EU)
कतर की सैन्य ताकत
- कतर की आर्मी का मौजूदा समय में कुल बजट 5 खरब से ज्यादा का है, जो पूरे जीडीपी का मात्र 3.6 फीसदी है.
- कतर के पास मात्र 66 हजार 550 एक्टिव सेना मौजूद है. इसके अलावा 15 हजार रिजर्व सेना और सेना में भर्ती होने लायक मात्र 4 लाख के करीब लोग मौजूद है.
- कतर के पास 138 टैंक, 922 आर्म फाइटिंग व्हीकल है और केवल 16 रॉकेट मिसाइल है.
- कतर के पास 205 एयरक्राफ्ट है. वहीं 1 भी फाइटर एयरक्राफ्ट नहीं है. जबकि मात्र 87 हेलीकॉप्टर और 6 UCAV कॉम्बेट ड्रोन है.
- नेवी में कतर की हालत और भी पतली है. न तो उसके पास एयरक्राफ्ट कैरियर और न ही कॉर्वेट है.
- कतर एक न्यूक्लियर पावर देश नहीं है.
ये भी पढ़ें: 'अगर गाजा पट्टी पर जारी रहे हमले तो...', ईरान के विदेश मंत्री की इजरायल को धमकी, कहा- फिर नहीं रोक पाएंगे युद्ध