Qatar Released Veterans Indian Navy: कतर ने कैसे और क्यों पकड़ा, कब सुनाई गई सजा-ए-मौत, अब हुई भारतीयों की वतन वापसी, पूरी टाइमलाइन
Quatar-India: कतर ने 8 भारतीय पूर्व नौसेना कर्मियों को रिहा कर दिया, जिन्हें इजरायल के लिए जासूसी करने के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई थी.
![Qatar Released Veterans Indian Navy: कतर ने कैसे और क्यों पकड़ा, कब सुनाई गई सजा-ए-मौत, अब हुई भारतीयों की वतन वापसी, पूरी टाइमलाइन Qatar releases 8 Indian Navy personnel sentenced to death for spying for Israel Qatar Released Veterans Indian Navy: कतर ने कैसे और क्यों पकड़ा, कब सुनाई गई सजा-ए-मौत, अब हुई भारतीयों की वतन वापसी, पूरी टाइमलाइन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/12/9d3df5f8cee909cbcfe3b79eaa3a482a1707700348149837_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Quatar Free Indian Navy veterans: कतर ने जासूसी के आरोप में मौत की सजा पाए 8 भारतीय नौसेना के दिग्गजों को रिहा कर दिया है. भारतीय नौसेना के 8 पूर्व कर्मियों में से सात अब भारत लौट आए हैं. रिहाई और जासूसी के आरोपों से मुक्त करने के मामले को भारत और कतर के बीच एक महत्वपूर्ण राजनयिक सफलता के तौर पर देखा जा रहा है.
भारतीय नौसेना के पूर्व कर्मियों में कैप्टन नवतेज सिंह गिल, कैप्टन सौरभ वशिष्ठ, कमांडर पूर्णेंदु तिवारी, कैप्टन बीरेंद्र कुमार वर्मा, कमांडर सुगुनाकर पकाला, कमांडर संजीव गुप्ता, कमांडर अमित नागपाल और नाविक रागेश हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार इन सभी पूर्व नौसेना कर्मियों का नेवी में 20 वर्षों तक का "बेदाग कार्यकाल" था.
भारतीय नौसेना के पूर्व कर्मियों के साथ कब क्या हुआ-
अगस्त 2022: निजी कंपनी अल दहरा के साथ काम करने वाले भारतीय नौसेना के पूर्व कर्मियों को जासूसी के एक मामले में अगस्त में गिरफ्तार किया गया था.
अक्टूबर 2022: आठ भारतीय नौसेना के पूर्व कर्मी अक्टूबर 2022 से कतर में कैद थे और उन पर पनडुब्बी योजना में जासूसी करने का आरोप लगाया गया था.
मार्च 2023: 25 मार्च को इनके खिलाफ आरोप दायर किए गए और उन पर कतर के कानून के तहत मुकदमा चलाया गया.
मई 2023: मई में अल-धारा ग्लोबल ने दोहा में अपना परिचालन बंद कर दिया और वहां काम करने वाले सभी लोग (मुख्य रूप से भारतीय) घर लौट आए.
अक्टूबर 2023: आठ भारतीयों को 26 अक्टूबर को कतर की अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी. भारत ने फैसले को चौंकाने वाला बताया और मामले में कानूनी विकल्प खोजने की बात कही.
9 नवंबर 2023: मौत की सजा के खिलाफ अपील दायर की गई और कतर की एक उच्च अदालत ने याचिका स्वीकार कर ली. हिरासत में लिए गए भारतीय पूर्व नौसैनिकों की लीगल टीम ने अपील दायक की.
16 नवंबर 2023: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत इस मामले पर कतर के अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहा है. सरकार भारतीय नागरिकों को सभी कानूनी और दूतावास से जुड़ी सहायता देना जारी रखेगा.
23 नवंबर 2023: मौत की सजा के खिलाफ भारत की अपील स्वीकार की गई.
7 दिसंबर 2023 : कतर में भारतीय राजदूत ने सभी आठ पूर्व भारतीय नौसेना कर्मियों से मुलाकात की.
27 दिसंबर 2023: कतर की अदालत ने मौत की सजा को कम कर दिया. हालांकि, विदेश मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि सजा कितनी कम हुई. अपीलीय अदालत के फैसले को भारत के लिए एक बड़ी कूटनीतिक जीत के रूप में देखा गया.
4 जनवरी 2024: सजा कम होने के एक हफ्ते बाद प्रेस ब्रीफिंग के दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि विदेश मंत्रालय के पास कोर्ट का आदेश है, जो एक गोपनीय दस्तावेज है.
12 फरवरी: कतर में मौत की सजा पाए सभी नौसेना के पूर्व कर्मियों को रिहा कर दिया गया. उनकी रिहाई पर भारत ने आधिकारिक बयान जारी कर फैसले का स्वागत किया और कहा कि इनमें से 7 लोग भारत लौट आए हैं.
यह भी पढ़ेंः कतर से रिहा हो लौटे भारतीयः इंडिया की कूटनीतिक जीत के पीछे अजीत डोभाल भी, इस तरह निभाई अहम भूमिका
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)