QUAD Meeting: विदेश मंत्री एस. जयशंकर बोले- क्वाड ने बेहतर किया काम क्योंकि हमारे द्विपक्षीय रिश्ते रहे हैं मजबूत
QUAD Foreign Ministers Meeting: चौथे क्वाड की बैठक में डॉ एस जयशंकर, ऑस्ट्रेलियाई पीएम, ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री, जापानी विदेश मंत्री और अमेरिकी विदेश मंत्री शामिल हुए.
QUAD Foreign Ministers Meeting: विदेश मंत्री एस जयशंकर आज चौथे क्वाड की बैठक में ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन, ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री मारिस पायने, जापानी विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ शामिल हुए.
बैठक अवसर देती है कि हम देखें कि हमने कार्यों पर कितनी प्रगति की- एस जयशंकर
बैठक में विदेश मंत्री ने कहा कि, सितंबर में आपने (ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री), हमारे प्रधानमंत्री, जापान के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति बाइडेन ने सामूहिक रूप से हमें मार्गदर्शन दिया था. क्वाड के लिए एक दृष्टिकोण रखा था. उन्होंने कहा कि, "मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम सब काम पर हैं. मुझे लगता है कि आज की बैठक हमें यह समीक्षा करने का अवसर देती है कि हमने उस पर कितनी प्रगति की है."
उन्होंने आगे कहा, "हमारे लिए, इस सदी में भारत-अमेरिका के बदलते संबंध वास्तव में एक बहुत ही परिभाषित विकास रहा है. इसलिए, मैं आज आपके साथ बैठने और अपने संबंधों को देखने के अवसर का स्वागत करता हूं और समझता हूं कि हम इसे कैसे सकारात्मक पथ पर आगे ले जाना जारी रख सकते हैं."
Certainly, for us, in this century the changing India-US relationship has really been a very defining development. So, I welcome the chance today to sit with you & look at our relationship &see how we can continue to take it forward in its positive trajectory: EAM Dr S Jaishankar pic.twitter.com/LI0YGKadPP
— ANI (@ANI) February 11, 2022
क्वाड ने किया अच्छा काम- एस जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि, मुझे लगता है कि क्वाड ने बेहद अच्छा काम किया है क्योंकि हमारे द्विपक्षीय संबंध काफी मजबूत रहे हैं. उन्होंने कहा कि, निश्चित रूप से मुझे उम्मीद है कि हमारे द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति क्वाड में भी होगी.
यह भी पढ़ें.