Shinzo Abe Death: Quad नेताओं ने शिंजो आबे के निधन पर जताया शोक, जानें क्या कहा
Death of Shinzo Abe: शिंजो आबे की शुक्रवार को पश्चिमी जापानी शहर नारा (Nara) में एक भाषण के दौरान हत्या कर दी गई. पुलिस ने 41 वर्षीय तेत्सुया यामागामी (Tetsuya Yamagami) को गिरफ्तार किया है.
![Shinzo Abe Death: Quad नेताओं ने शिंजो आबे के निधन पर जताया शोक, जानें क्या कहा Quad leaders mourn death of former Japanese PM, said Abe was transformational leader Shinzo Abe Death: Quad नेताओं ने शिंजो आबे के निधन पर जताया शोक, जानें क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/09/c2a398c16cf0c3b37592bfe19cec44641657331816_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shinzo Abe Death: व्हाइट हाउस (White House) ने शुक्रवार को कहा कि चतुर्भुज सुरक्षा वार्ता (Quad) के नेताओं ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) की दुखद हत्या पर गहार शोक व्यक्त किया है. बयान में कहा गया, "हम, ऑस्ट्रेलिया (Australia), भारत (India) और संयुक्त राज्य अमेरिका (United States) के नेता, पूर्व जापानी प्रधानमंत्री (Former Japanese Prime Minister) शिंजो आबे की दुखद हत्या से स्तब्ध हैं. प्रधानमंत्री अबे जापान के लिए और हमारे हर देश के साथ जापानी संबंधों के लिए एक परिवर्तनकारी नेता थे."
व्हाइट हाउस के अनुसार, आबे ने क्वाड साझेदारी (Quad Partnership) की स्थापना में एक रचनात्मक भूमिका निभाई थी और एक स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक (Indo-Pacific) के लिए एक साझा दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए अथक प्रयास किया.
'हमारे दिल जापान और पीएम किशिदा के साथ हैं'
बयान में कहा गया, "दुख की इस घड़ी में हमारे दिल जापान (Japan) के लोगों और प्रधानमंत्री (Prime Minister) किशिदा (Kishida) के साथ हैं. हम शांतिपूर्ण और समृद्ध क्षेत्र की दिशा में अपने काम को दोगुना करके प्रधानमंत्री आबे की स्मृति का सम्मान करेंगे."
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से बात की और पूर्व प्रधानमंत्री अबे की गोलीबारी में हुई दुखद और हिंसक मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया. व्हाइट हाउस ने कहा, "राष्ट्रपति ने रेखांकित किया कि वह और अमेरिकी लोग शोक के समय में प्रधानमंत्री और जापान के लोगों के साथ खड़े हैं."
भारत ने जताया पूर्व पीएम के निधन पर शोक
भारत ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर भी दुख व्यक्त किया. सरकार ने उनके परिवार, दोस्तों और जापान के लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक बयान में कहा, "अबे एक दूरदर्शी नेता और राजनेता थे, जिन्होंने मानवता की भलाई के लिए अथक प्रयास किया. उन्होंने दुनिया भर के लोगों के दिलों और दिमागों पर एक अमिट छाप छोड़ी."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपने "प्रिय मित्र" दिवंगत पूर्व जापानी प्रधानमंत्री अबे को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी ने एक ब्लॉग लिखा, "माई फ्रेंड, अबे सान" (My Friend, Abe San). उन्होंने कहा, "आबे के निधन से जापान और दुनिया ने एक महान दूरदर्शी खो दिया है. और, मैंने एक प्रिय मित्र खो दिया है." दिवंगत गणमान्य व्यक्ति के सम्मान में, भारत सरकार (Indian Government) ने निर्णय लिया है कि पूरे भारत में शनिवार को एक दिन का राजकीय शोक होगा.
यह भी पढ़ें-
Shinzo Abe Death: जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे का निधन, बीच सड़क पर मारी गई थी गोली
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)