Quad Meet: रूस-यूक्रेन युद्ध पर ऑस्ट्रेलिया के नए पीएम ने दिया बड़ा बयान, कहा- 21वीं सदी में हम यह उम्मीद नहीं कर सकते थे
Quad Meet: क्वाड नेताओं ने मंगलवार को संयुक्त बयान में "बलपूर्वक यथास्थिति को बदलने" के प्रयासों के खिलाफ चेतावनी दी, हालांकि उन्होंने रूस या चीन के सीधे संदर्भ से परहेज किया.
Quad Meet: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के नवनियुक्त प्रधानमंत्री (Prime Minister) एंथनी अल्बनीस (Antony Albanese) ने मंगलवार को रूस-यूक्रेन युद्ध पर (Russia-Ukraine war) पर अपनी राय रखी. ऑस्ट्रेलिया के दृष्टिकोण के बारे में बोलते हुए अल्बनीस ने कहा, "यूक्रेन (Ukraine) के लोगों पर रूस (Russia) का एकतरफा, अवैध, अनैतिक हमला एक उल्लंघन है और निर्दोष नागरिकों पर किए जा रहे अत्याचार, कुछ ऐसा है जिसकी हम 21वीं सदी (21st century) में उम्मीद नहीं कर सकते थे." उन्होंने कहा, "क्वाड नेताओं के बैठक में मजबूत निश्चित रूप से विचार व्यक्त किए गए."
यूएस, जापान, भारत और ऑस्ट्रेलिया के नेताओं के बीच टोक्यो में बातचीत के बाद अल्बनीस ने कहा कि बैठक में यूक्रेन पर रूसी हमले को लेकर चर्चा की गई और आप संयुक्त बयान में इसका संदर्भ भी देखेंगे."
संयुक्त बयान में रूस या चीन का सीधा जिक्र नहीं
लेकिन क्वाड नेताओं ने संयुक्त बयान में यूक्रेन में युद्ध का उल्लेख किया गया लेकिन रूस या चीन के सीधे संदर्भ से परहेज किया गया. क्वाड नेताओं ने, "बल द्वारा यथास्थिति को बदलने" के प्रयासों के खिलाफ चेतावनी दी क्योंकि चीन ताइवान पर हमला कर सकता है या नहीं, इस बारे में चिंताएं बढ़ रही हैं.
जापान का दावा रूसी और चीनी फाइटर जेट्स ने भरी उड़ान
इस बीच जापान (Japan)के रक्षा मंत्री (Defence Minister) नोबुओ किशी ने दावा किया कि चीनी और रूसी लड़ाकू विमानों (Fighter Jets) ने मंगलवार को जापान के पास उस समय संयुक्त उड़ानें भरीं जब क्वाड ब्लॉक (यूएस, भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान) के नेता टोक्यो (Tokyo) में मिले. हालांकि रक्षा मंत्रालय ने कहा कि विमानों ने क्षेत्रीय एयर स्पेस का उल्लंघन नहीं किया.
यह भी पढ़ें: