QUAD Summit: क्वाड देशों के सम्मेलन में चार देशों के समूह ने कई मुद्दों पर चर्चा की है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस सम्मेलन में रूस-यूक्रेन युद्ध पर गंभीरता से बात करते हुए कहा कि, 'पुतिन सिर्फ एक संस्कृति को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. यह एक वैश्विक मुद्दा है.'
बाइडेन ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि, ''आपसे व्यक्तिगत तौर पर दोबारा मिलकर बहुत अच्छा लग रहा है.'' उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध मामले को गंभीरता से दर्शाते हुए कहा, 'रूस के यूक्रेन को अनाज का निर्यात करने से रोकने से वैश्विक खाद्य संकट और बढ़ सकता है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से युद्ध जारी रखे हुए है, ऐसे में जरूरी है कि हम एकजुट होकर खड़े रहें. मानवाधिकारों की हमेशा रक्षा की जानी चाहिए.''
हम हिंद-प्रशांत की शक्तियां हैं- बाइडेन
वहीं, राष्ट्रपति बाइडन ने ये भी कहा कि, ''इंडो पैसिफिक में अमेरिका एक मजबूत, स्थिर और स्थायी साझेदार होगा. हम हिंद-प्रशांत की शक्तियां हैं. जब तक रूस युद्ध जारी रखता है, हम भागीदार बने रहेंगे और वैश्विक प्रतिक्रिया का नेतृत्व करेंगे. हम साझा मूल्यों और हमारे पास मौजूद विजन के लिए हम एक साथ हैं. इस क्षेत्र को शांतिपूर्ण और स्थिर रखने, इस महामारी से निपटने और इसके बाद जलवायु संकट को दूर करने के लिए हमारे पास बहुत काम है.''
पीएम एंथनी अल्बनीज पर बाइडेन की चुटकी
जो बाइडन ने ऑस्ट्रेलिया के नए पीएम एंथनी अल्बनीज पर चुटकी लेते हुए मजाक में कहा, ''आपने कल ही पीएम पद की शपथ ली. इसके बाद आप एक विमान पर चढ़ गए. अगर आप यहां रहते हुए सो जाते हैं, तो यह ठीक है."
यह भी पढ़ें.