लंदन: दुनिया की सबसे उम्रदराज और सबसे लंबे समय से महारानी के पद पर आसीन रहने वाली महारानी एलिजाबेथ सेकेंड आज 91 साल की हो गईं. उन्होंने अपने घर विंडसर कैसल में निजी तौर पर अपना जन्म दिन मनाया. इस मौके पर बकिंघम पैलेस ने महारानी की 10 साल की बच्ची वाली एक तस्वीर जारी की, जिसमें वह मई 1926 में अपने माता पिता के साथ हैं.


उनकी ब्लैक एंड वाइट तस्वीर आज सुबह ट्वीट की गई. वहीं, तोपों की सलामी से पूरा लंदन गूंज उठा. प्रिंस ऑफ वेल्स और उनकी पत्नी केमिला के आधिकाकि आवास क्लारेंस हाउस ने महारानी और प्रिंस चार्ल्स की 1952 की एक औरब्लैक एंड वाइट तस्वीर साझा की.


महारानी एलिजाबेथ सेकेंड सितंबर 2015 में महारानी विक्टोरिया को पीछे छोड़ते हुए ब्रिटेन की सबसे लंबे समय तक महारानी रहने वाली बन गईं. पिछले साल 88 वर्षीय थाईलैंड नरेश भूमिडोल अदुलयादेज के निधन के बाद अब एलिजाबेथ सबसे लंबे समय से पद पर रहने वाली महारानी बन गई हैं. गौरतलब है कि वह 6 फरवरी 1952 को महारानी बनी थीं.