Queen Elizabeth II Death: ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय (Elizabeth Second) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. महारानी के निधन पर कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने शोक व्यक्त किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी उन्हें याद कर शोक व्यक्त किया. पीएम मोदी ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के साथ मुलाकात की कुछ तस्वीरें साझा करके उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी.


पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा, "ब्रिटेन की यात्रा के दौरान उनकी मुलाकातें महारानी से हुईं. उनकी गर्मजोशी और उदारता कभी भुलाई नहीं जा सकती. आपको बता दें कि, महारानी के साथ पीएम मोदी की दो मुलाकातें हुईं जिसमें पहली मुलाकात साल 2015 में तो वहीं दूसरी मुलाकात साल 2018 में हुई थी."






जब महारानी ने पीएम मोदी को दिखाया वो रूमाल


पीएम मोदी ने याद करते हुए कहा कि साल 2015 और 2018 में ब्रिटेन की अपनी यात्राओं के दौरान मेरी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के साथ यादगार मुलाकातें हुईं. मैं उनकी गर्मजोशी और उदारता को कभी नहीं भूल पाऊंगा. एक बैठक के दौरान उन्होंने मुझे वह रूमाल दिखाया जो महात्मा गांधी ने उन्हें उनकी शादी में उपहार में दिया था. उनके इस व्यवहार को सदा पसंद करता हूं.


उन्होंने आगे कहा कि महामहिम महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को हमारे समय की एक कद्दावर शख्सियत के रूप में सदैव याद रखा जाएगा. वह सार्वजनिक जीवन में गरिमा और शालीनता की प्रतिमूर्ति थीं. उनके निधन से दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और ब्रिटेन के लोगों के साथ हैं.


पीएम मोदी के स्वागत में दरवाजे तक आईं महारानी


प्रधानमंत्री के बनने के बाद पीएम मोदी साल 2015 में पहली बार ब्रिटेन का दौरा किया था. तब बकिंघम पैलेस में महारानी ने शानदार स्वागत किया गया था. मोदी के स्वागत के लिए महारानी खुद महल के मुख्य द्वार तक आई थी. इस दौरे की सबसे खास बात ये थी हमेशा दस्ताना पहनने वाली महारानी बिना दस्ताने के ही मोदी से हाथ मिलाया था. इसके बाद पीएम मोदी को एलिजाबेथ द्वितीय शाही संग्राहलय ले गई थी.


महारानी जानती थी पीएम मोदी शाकाहारी है लिहाजा लंच के दौरान शाकाहारी और गुजराती भोजन की व्यवस्था की गई थी. इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने महारानी को खास गिफ्ट दिया जो उनके भारत दौरे से जुड़ी हुई थी.


पीएम मोदी का ब्रिटेन का दूसरा दौरा


पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ब्रिटेन (Britain) का दूसरा दौरा साल 2018 में किया. इस दौरान भी बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) मोदी का शानदार स्वागत हुआ है. एलिजाबेथ द्वितीय (Elizabeth Second) ने गर्मजोशी से स्वागत किया था. इसी दौरे के दौरान महारानी ने मोदी को खास रुमाल (Handkerchief) भेंट किया था. इस रुमाल को महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) ने 1947 में उनके शादी के दौरान भेंट किया था.


ये भी पढ़ें: Queen Elizabeth II Death: महारानी के चाचा ने प्यार में छोड़ दिया था सिंहासन, तब जाकर एलिजाबेथ की किस्मत में आया राजयोग


ये भी पढ़ें: Queen Elizabeth II Death: अगले 10 दिन नहीं दफनाया जाएगा महारानी एलिजाबेथ का शव, जानें अंतिम संस्कार का पूरा प्लान