Queen Elizabeth Death: क्वीन एलिजाबेथ-II के निधन पर दुनियाभर के नेताओं ने जताया दुख, जानें बाइडेन से लेकर पुतिन ने क्या कहा
Queen Elizabeth Death: अमेरिका के राष्ट्रपति (Joe Biden) से लेकर संयुक्त राष्ट्र के चीफ तक ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर बयान जारी किया.
Queen Elizabeth Death: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 96 साल की उम्र में निधन हो गया. महारानी ने ब्रिटेन पर करीब 7 दशक से ज्यादा समय तक राज किया. जिसके चलते वो इतिहास के तमाम अहम पलों का हिस्सा रहीं. दुनियाभर के सैकड़ों नेताओं के साथ उनकी मुलाकात हुई और सभी उनके शांत स्वभाव के कायल थे. इसीलिए अब उनके निधन पर दुनियाभर के नेता उन्हें याद कर रहे हैं और दुख जता रहे हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति (Joe Biden) से लेकर संयुक्त राष्ट्र के चीफ तक ने उनके निधन पर बयान जारी किया.
यूएन चीफ ने जारी किया बयान
यूनाइटेड नेशंस के सेक्रेट्री जनरल एंटोनियो गुटेरेस की तरफ से भी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर बयान जारी किया गया. जिसमें उन्होंने कहा कि, "यूनाइटेड किंगडम पर सबसे लंबे समय तक शासन करने वालीं महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की दुनिया भर में उनके दयाभाव, गरिमा और समर्पण के लिए व्यापक रूप से प्रशंसा की गई थी. वह दशकों के अहम बदलावों के दौरान मौजूद थीं. जिसमें अफ्रीका और एशिया में हुए बड़े बदलावों से लेकर कॉमनवेल्थ एवोल्यूशन शामिल था.
यूएन चीफ की तरफ से आगे कहा गया कि, "क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय संयुक्त राष्ट्र की एक अच्छी दोस्त थीं, उन्होंने 50 साल से अधिक समय में दो बार हमारे न्यूयॉर्क मुख्यालय का दौरा किया. वह कई चेरिटेबल और पर्यावरणीय कारणों के लिए दिल से प्रतिबद्ध थीं.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया याद
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन की तरफ से भी क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर बयान जारी किया गया. जिसमें कहा गया कि, "दुनिया में हुए तमाम बदलावों के बीच क्वीन एलिजाबेथ की मौजूदगी ब्रिटेन के हर नागरिक के लिए गर्व की बात थी. इनमें कई ऐसे लोग भी शामिल थे, जो बिना उनके अपने देश को नहीं जानते थे. उनकी विरासत ब्रिटिश इतिहास के पन्नों में और हमारी दुनिया की कहानी में बहुत बड़ी होगी."
पुतिन ने भी जताया दुख
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रिंस चार्ल्स को लिखे अपने एक मैसेज में कहा कि, महारानी ने विश्व के तमाम मंचों पर सम्मान और अधिकार का आनंद लिया. मैं इस कठिन, अपूर्णीय क्षति का सामना करने के लिए आपकी हिम्मत की कामना करता हूं. क्या मैं आपसे शाही परिवार के सदस्यों और ग्रेट ब्रिटेन के पूरे लोगों के प्रति सच्ची संवेदना और समर्थन देने के लिए कह सकता हूं."
पोप फ्रांसिस ने भी क्वीन एलिजाबेथ के निधन पर बयान जारी करते हुए कहा कि, "मैं स्वेच्छा से उन सभी के साथ शामिल हूं जो दिवंगत महारानी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने में और राष्ट्र और राष्ट्रमंडल की भलाई के लिए उनके जीवन को श्रद्धांजलि अर्पित करने में शोक व्यक्त करते हैं."
भारत के प्रधानमंत्री ने किया याद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर दुख जताया. इस मौके पर पीएम मोदी ने क्वीन के साथ बिताए अपने पलों को याद किया. पीएम मोदी ने साल 2015 और 2018 में ब्रिटेन का दौरा किया था. तब उन्हें क्वीन एलिजाबेथ ने वो रुमाल दिखाया था जो महात्मा गांधी ने उनकी शादी पर दिया था. पीएम मोदी ने लिखा कि, "मैं उनकी उदारता और गर्मजोशी को भूल नहीं सकता हूं. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं ब्रिटेन के लोगों के साथ हैं."
ये भी पढ़ें -