Queen Elizabeth Died: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ का निधन, 96 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Queen Elizabeth News: स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में 96 वर्षीय महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने अंतिम सांस ली.
Queen Elizabeth Death: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार को निधन हो गया है. स्कॉटलैंड (Scotland) के बाल्मोरल कैसल (Balmoral Castle) में 96 वर्षीय महारानी ने अंतिम सांस ली. इस दौरान महारानी के बड़े बेटे प्रिंस चार्ल्स सहित राज परिवार के कई सदस्य वहां मौजूद रहे. दो दिन पहले ही महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की तस्वीर सामने आई थी. जब लिज ट्रस (Liz Truss) को उन्होंने ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री नियुक्त किया था.
उनके निधन पर शाही परिवार के ट्विटर से ट्वीट कर बताया गया कि महारानी का आज दोपहर बाल्मोरल में शांतिपूर्वक निधन हो गया. द किंग एंड द क्वीन कंसोर्ट आज शाम बाल्मोरल में रहेंगे और कल लंदन लौटेंगे.
The Queen died peacefully at Balmoral this afternoon.
— The Royal Family (@RoyalFamily) September 8, 2022
The King and The Queen Consort will remain at Balmoral this evening and will return to London tomorrow. pic.twitter.com/VfxpXro22W
महारानी के सबसे बड़े बेटे बने राजा
महारानी के निधन के बाद उनके सबसे बड़े बेटे 73 वर्षीय प्रिंस चार्ल्स प्रोटोकॉल के अनुसार अब ब्रिटेन के राजा बन गए हैं. इससे पहले आज महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के बिगड़ते स्वास्थ्य की खबरों के बीच ब्रिटिश शाही परिवार के लोग बाल्मोरल कैसल में पहुंचने लगे थे. ब्रिटेन की सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय बीते कुछ समय से बालमोरल कैसल में रह रही थीं.
एलिजाबेथ द्वितीय का जन्म 21 अप्रैल, 1926 को 17 ब्रूटन सेंट, लंदन में हुआ था. नौसेना अधिकारी फिलिप माउंटबेटन से उनकी शादी हुई थी. उनके चार बच्चे हैं- प्रिंस चार्ल्स, प्रिंसेस ऐनी, प्रिंस एंड्रयू और प्रिंस एडवर्ड. महारानी के पति फिलिप का अप्रैल 2021 में 99 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. 1952 में पिता की मृत्यु के बाद एलिजाबेथ सिंहासन पर बैठी थीं.
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth-II) यूनाइटेड किंगडम समेत ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, जमैका, एंटीगुआ और बारबुडा, बहामास, बेलीज, ग्रेनाडा, पापुआ न्यू गिनी, सोलोमन आइलैंड्स, सेंट किट्स एंड नेविस, सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट व ग्रेनेडाइंस और तुवालु सहित 15 क्षेत्रों की रानी रही हैं.
ये भी पढ़ें-