Queen Elizabeth Funeral: 19 सितंबर को ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ-II (Queen Elizabeth-II) का अंतिम संस्कार किया जाएगा. अंतिम संस्कार से पहले महारानी को देखने के लिए लोग लंदन के वेस्टमिंस्टर हॉल के बाहर भूखे-प्यासे खड़े हैं. वेस्टमिंस्टर हॉल के अंदर ही 7 दशकों तक ब्रिटेन पर राज करने वाली महारानी का पार्थिव शरीर रखा गया है. क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के पार्थिव शरीर के साथ उनके बेशकीमती ताज को भी रखा गया है. क्वीन के ताज पर भारत के कोहिनूर हीरे सहित 3000 हीरे जड़े हैं.


हर तरफ सिर्फ लोग ही लोग


राजशाही के नियम के मुताबिक, महारानी के अंतिम संस्कार की पूरी प्रक्रिया 10 दिनों की होती है. इसे पूरा होने में अब बस कुछ घंटे ही बाकी हैं. यही कारण है कि वेस्टमिंस्टर हॉल के बाहर भीड़ बढ़ती जा रही है. लंदन की सड़कों पर लाइन लंबी होती जा रही है. पंक्ति में खड़े हर एक शख्स को महारानी के अंतिम दर्शन करने हैं.  



लंदन की पार्लियामेंट से साउथवॉर्क पार्क तक हर तरफ लोग ही लोग नजर आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि वो कितने भी घंटों का इंतजार करने को तैयार हैं. इसके लिए वो अपनी तैयारी के साथ आए हैं. यहां खड़े लोगों ने बताया कि वे अपने बैग में कुछ खाने का सामान भी लाए हैं, ताकि वे पूरा दिन लाइन में काट सकें. हालांकि इन लोगों को इस बात की भी आशंका है कि इंतजार और लंबा हो सकता है. 


भीड़ में खास लोग भी मौजूद


महारानी के अंतिम दर्शन के लिए इंतजार कर रही भीड़ में सिर्फ आम नहीं बल्कि खास लोग भी मौजूद हैं. मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम करीब 10 घंटे से ज्यादा वक्त तक उसी लाइन में खड़े रहे जो वेस्टमिंस्टर हॉल के बाहर लगी है. लोग उन्हें देखकर हैरान भी हुए. इसी लाइन के साथ आगे बढ़ते हुए वो हॉल के अंदर पहुंचे और दूसरे लोगों की तरह उन्होंने भी महारानी के पार्थिव शरीर के सामने सिर झुकाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.


इन बड़ी हस्तियों को भेजा गया न्योता


आपको बता दें कि 19 सितंबर को महारानी एलिजाबेथ के अंतिम संस्कार के लिए कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों समेत कुल 500 लोगों को न्योता दिया गया है. इसमें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों, कनाडा के जस्टिन ट्रूडो, बेल्जियम के किंग फिलिप, श्रीलंका के रानिल विक्रमसिंघे और भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल हैं. माना जा रहा है कि ब्रिटेन में बहुत लंबे समय बाद इतनी बड़ी हस्तियों का जमावड़ा लगेगा.


ये भी पढ़ें- Queen Elizabeth II: महज 13 साल की उम्र में हुआ प्यार, लिखे कई लव लेटर... फिल्मी कहानी से कम नहीं थी क्वीन एलिजाबेथ II की लव स्टोरी


ये भी पढ़ें- Queen Elizabeth II's Funeral: शाही परिवार ने जारी की महारानी एलिज़ाबेथ II के अंतिम संस्कार में आने वाले मेहमानों की लिस्ट