Queen Elizabeth-II: 70 सालों तक ब्रिटेन की राजगद्दी संभालने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth-II) का 96 साल की उम्र में स्कॉटलैंड (Scotland) में निधन हो गया है. बंकिघम पैलेस की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि गुरुवार दोपहर को स्कॉटलैंड के बाल्मोरल महल में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मृत्यु हो गई. महारानी कई स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रही थीं.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महारानी को एपिसोडिक मोबिलिटी प्रॉब्लम (Episodic Mobility Problem) थी. वह चल नहीं पाती थीं और खड़े होने में उन्हें काफी मुश्किल हो रही थी. स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की वजह से ही महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने डॉक्टरों की सलाह पर बीते बुधवार को मंत्रियों के साथ निर्धारित मीटिंग भी कैंसिल कर दी थी.


महारानी एलिजाबेथ के स्वास्थ्य को देखते हुए डॉक्टर लगातार निगरानी बनाए हुए थे. बता दें कि उन्हें इस साल फरवरी में कोरोना संक्रमण भी हो गया था. हालांकि लक्षण हल्की सर्दी जैसे थे. वहीं महारानी के निधन के बाद उनके बेटे प्रिंस चार्ल्स पत्नी कैमिला, पोते प्रिंस विलियम्स गुरुवार को ही स्कॉटलैंड पहुंच गए थे.


महारानी को हुई एपिसोडिक मोबिलिटी प्रॉबल्म क्या होती है?
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय जिस बीमारी एपिसोडिक मोबिलिटी से जूझ रही थी उसमें इंसान को उठने-बैठने और खड़े होने में काफी दिक्कत होती है. यहां तक कि मरीज ठीक प्रकार से चल-फिर भी नहीं पाता है. इस बीमारी में मरीज को जोड़ों की तकलीफ भी बनी रहती है और वह दर्ज से कराहता रहता है. डॉक्टरों के मुताबिक एपिसोडिक मोबिलिटी बिमारी में शरीर की मांसपेशियां काफी कमजोर हो जाती हैं और ज्वाइंट्स पेन की समस्या बढ़ जात है. ये बीमारी बुजुर्गों को ही नहीं बल्कि किसी भी उम्र के लोगों को हो सकती है.


वहीं ड़ॉक्टरों के मुताबिक एपिसोडिक मोबिलिटी का अभी तक कोई औपचारिक निदान नहीं आया है. इसमें मरीज की गतिशीलता में उतार-चढ़ाव बना रहता है, इस समस्या से जूझ रहे मरीज की पुरानी चोट या दर्द उभर सकते हैं.


ये भी पढ़ें


Queen Elizabeth Death: PM मोदी से लेकर राहुल गांधी तक...एलिजाबेथ-II के निधन पर भारतीय नेताओं ने जताया दुख, कहा- 'एक युग का हुआ अंत'


Queen Elizabeth II Death: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद किन-किन देशों का झुक जाएगा झंडा