Queen Elizabeth II Death News: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद अब उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया है. लोग उन्हें याद करके भावुक हो रहे हैं. इस बीच कई लोग ये भी जानना चाह रहे हैं कि आखिर महारानी का अंतिम संस्कार यानी उन्हें कब दफनाया जाएगा, ताकि लोग उन्हें अंतिम विदाई दे सकें. इस सवाल का जवाब पिछले साल लीक हुई रिपोर्ट से मिलता है. आइए आपको भी बताते हैं इस रिपोर्ट में क्या था और कैसे होगा महारानी एलिजाबेथ का अंतिम संस्कार.
3 दिन तक संसद में रहेगा शव
2021 में एक अमेरिकी न्यूज वेबसाइट पर एक रिपोर्ट लीक हुई थी. यह रिपोर्ट 'ऑपरेशन लंदन ब्रिज' से जुड़ा था, जिसे महारानी की मौत के बाद अंतिम संस्कार को लेकर बनाया गया था. उस लीक रिपोर्ट की मानें तो महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का अंतिम संस्कार कार्यक्रम पूरे 10 दिन तक चलेगा. महारानी के पार्थिव शरीर को ताबूत में संसद में 3 दिन तक रखा जाएगा. उनको दफन करने के पहले नए उत्तराधिकारी उनके बेटे प्रिंस चार्ल्स उनके अंतिम संस्कार से पहले पूरे देश की यात्रा करेंगे. इनमें यूके के अंदर आने वाले सभी देश भी शामिल होंगे.
दफनाने वाले दिन होगा राष्ट्रीय शोक
ऊपर की सारी प्रक्रियाओं को कंप्लीट करने के बाद प्लान के तहत ही महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को प्रिंस फिलिप के बगल में दफनाया जाएगा. पिछले साल लीक हुई इस रिपोर्ट के मुताबिक, महारानी के निधन के बाद अंतिम संस्कार के दिन राष्ट्रीय शोक रहेगा. इस दिन पूरे देश में छुट्टी रहेगी. यानी सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल, कॉलेज, कंपनियां व अन्य संस्थान पूरी तरह से बंद रहेंगे. रिपोर्ट में बताया गया है कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन वाले दिन को अधिकारी ‘डी-डे’ मानेंगे. महारानी को उनके निधन के 10 दिन बाद दफनाए जाने की योजना है. हालांकि अभी तक महारानी के अंतिम संस्कार को लेकर ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है जो पुराने कार्यक्रम को बदलता हो.
ये भी पढ़ें