Queen Elizabeth II Funeral Highlights: विंडसर कासल में रॉयल वॉल्ट में उतारा गया क्वीन एलिजाबेथ-II का ताबूत
Queen Elizabeth II Funeral Highlights: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का आज लंदन में अंतिम संस्कार किया गया.
LIVE
Background
Queen Elizabeth II Funeral LIVE: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का आज लंदन (London) के वेस्टमिंस्टर एबे (Westminster Abbey) में अंतिम संस्कार होना है. महारानी के अंतिम संस्कार में शामिल होने कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत तामम बड़े नेता उन्हें श्रद्धांजलि देने लंदन पहुंचे हैं. इनमें भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी शामिल हैं.
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 8 सितंबर को स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. महारानी का पार्थिव शरीर वेस्टमिंस्टर हॉल में रखा गया है. महारानी के अंतिम संस्कार की रस्में आज ब्रिटेन के समय अनुसार सुबह के वक्त से वेस्टमिंस्टर एबे में शुरू हो जाएंगी.
भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजकर 14 मिनट पर रानी के ताबूत को वेस्टमिंस्टर हॉल से निकाल कर वेस्टमिंस्टर एबे एक गन कैरिएज में ले ज़ाया जाएगा. दिनभर तमाम रस्मों को निभाते हुए रात 12 बजे शाही परिवार रानी को हमेशा के लिए अलविदा कह देगा और रानी को अपने पति प्रिंस फिलिप (Prince Phillip) के ठीक बग़ल वाली कब्र में दफना दिया जाएगा. बता दें, महारानी के अंतिम संस्कार में शामिल होने दुनियाभर के शाही परिवार के सदस्यों समेत करीब 500 विश्व नेता शामिल हो रहे हैं.
किंग चार्ल्स-III चैपल से बाहर आए
किंग चार्ल्स III और कैमिला, क्वीन कंसोर्ट, ने कमिटल सर्विस के बाद चैपल से बाहर आ गए हैं. वे जाने से पहले डीन और सेवा में शामिल अन्य लोगों को धन्यवाद देने के लिए रुके.
रॉयल वॉल्ट में उतारा गया ताबूत
क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय का ताबूत विंडसर कैसल में रॉयल वॉल्ट में उतारा गया.
महारानी को दफनाने की प्रक्रिया शुरू
क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के लिए कमिटल सेवा विंडसर कैसल में सेंट जॉर्ज चैपल में शुरू हो गई है. यह ताबूत को रॉयल वॉल्ट में उतारने के साथ समाप्त होगी. एक निजी पारिवारिक सेवा में, महारानी को उनके दिवंगत पति, ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग के साथ, सेंट जॉर्ज चैपल के अंदर स्थित किंग जॉर्ज VI मेमोरियल चैपल में दफनाया जाएगा.
#WATCH | London, The UK: The Committal Service for Queen Elizabeth II begins at St George's Chapel in Windsor Castle. It will end with the coffin being lowered into the Royal Vault.
— ANI (@ANI) September 19, 2022
(Source: Reuters) pic.twitter.com/O4G32d9pPC
महारानी का ताबूत विंडसर पहुंचा
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का ताबूत लंदन से विंडसर पहुंच गया है. रथ लॉन्ग वॉक से विंडसर कैसल तक एक जुलूस में शामिल होगा. कमिटमेंट सेवा के लिए सेंट जॉर्ज चैपल में जाने से पहले इसमें किंग चार्ल्स III और शाही परिवार के अन्य सदस्य शामिल होंगे.
विंडसर जा रहा महारानी का ताबूत
महारानी का ताबूत स्पेशल कार पर पश्चिम लंदन से होते हुए विंडसर में दफनाने के लिए ले जाया जा रहा है.