Queen Elizabeth-II Funeral: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का अंतिम संस्कार 19 सितंबर को किया जाएगा. महारानी के अंतिम संस्कार में दुनियाभर से कई नेता शामिल होंगे. इस दौरान सुरक्षा के ऊपर करीब 70 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 59 करोड़ रुपये) से अधिक की राशि खर्च की जाएगी. महारानी एलिजाबेथ का 8 सितंबर को स्कॉटलैंड (Scotland) के बाल्मोरल कैसल (Balmoral Castle) में 96 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था.
न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, महारानी एलिजाबेथ के अंतिम संस्कार के दौरान ब्रिटेन के इतिहास में एक दिन के ऑपरेशन पर सबसे ज्यादा राशि खर्च होगी. सोमवार को अंतिम संस्कार में विदेशी नेताओं इसकी सुरक्षा करने के लिए ब्रिटिश Mi5 और Mi6 खुफिया एजेंसियां, लंदन की मेट्रोपॉलिटन पुलिस और गुप्त सेवा एक साथ काम करेंगे. यह यूनाइटेड किंगडम की पुलिस द्वारा अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन है.
विलियम-केट की शादी से ज्यादा होगा खर्च
इससे पहले साल 2011 में प्रिंस विलियम और केट की शादी में भी भारी पुलिस तैनाती थी. न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, 2011 की शादी के लिए पुलिस की लागत अनुमानित रूप से 7.2 मिलियन अमरीकी डॉलर थी. महारानी एलिजाबेथ के अंतिम संस्कार के दौरान पूरे लंदन को भारी सुरक्षा के साथ कवर किया जाएगा. न्यूयॉर्क पोस्ट ने एक पूर्व रॉयल सुरक्षा अधिकारी साइमन मॉर्गन के हवाले से कहा कि शहर के कुछ हिस्सों को पहले ही बंद कर दिया गया है और संभावना है कि अंतिम संस्कार से पहले और सड़कें बंद हो जाएंगी.
लाखों लोगों के आने की उम्मीद
करीब 750,000 लोगों के अंतिम संस्कार में शामिल होने की उम्मीद है जो कि विल और केट की शादी की तुलना में काफी अधिक हैं. महारानी एलिजाबेथ (Queen Elizabeth II) के अंतिम संस्कार के दौरान प्रिंस हैरी और मेघन मार्कल को भी शाही सुरक्षा दी गई है, जिन्होंने अपने शाही कर्तव्यों को छोड़ने पर करदाता द्वारा फंडेड सुरक्षा का अधिकार खो दिया था. अंतिम संस्कार में अधिकांश गणमान्य व्यक्ति साझा बसें लेंगे. हांलाकि कुछ नेता जैसे कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) अपनी व्यवस्था खुद करेंगे.
ये भी पढ़ें-