Queen Elizabeth II Funeral: भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने और भारत सरकार की तरफ से संवेदनाएं व्यक्त करने के लिए शनिवार शाम तीन दिवसीय यात्रा पर लंदन पहुंचीं. महारानी के अंतिम संस्कार में दुनियाभर के शाही परिवार के सदस्यों समेत दुनियाभर के करीब 500 नेता शामिल होंगे. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का अंतिम संस्कार वेस्टमिंस्टर एबे में होगा, जहां करीब 2 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है. शोक समारोह स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे शुरू होगा और एक घंटे बाद पूरे देश में दो मिनट के मौन के बाद समाप्त होगा.
आज रात्रि भोज में भी आमंत्रित हैं राष्ट्रपति मुर्मू
राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट करके बताया, ‘राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए लंदन पहुंच गई हैं.’ बता दें कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 8 सितंबर को स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. महारानी का पार्थिव शरीर वेस्टमिंस्टर हॉल में रखा गया है और उनका अंतिम संस्कार आज सुबह वेस्टमिंस्टर एबे में किया जाएगा. भारत की राष्ट्रपति मुर्मू को रविवार शाम किंग चार्ल्स द्वितीय और क्वीन कंसोर्ट कैमिला द्वारा बकिंघम पैलेस में विश्व नेताओं के लिए आयोजित एक भोज में भी आमंत्रित किया गया है.
जो बाइडेन भी ब्रिटेन पहुंचे
महारानी के अंतिम संस्कार से कुछ घंटों पहले वेस्टमिंस्टर हॉल को आम जनता के लिए बंद कर दिया जाएगा. सोमवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 8 बजे वेस्टमिंस्टर एबे का एंट्री गेट विदेशी गणमान्य एवं गेस्ट के लिए खोले जाएंगे. डीन ऑफ वेस्टमिंस्टर राजकीय अंतिम संस्कार की प्रक्रिया प्रधानमंत्री लिज ट्रस और कॉमनवेल्थ महासचिव बैरोनेस पैट्रिशिया स्कॉटलैंड के साथ करेंगे.
वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को श्रद्धांजलि देने लंदन पहुंच गए हैं. वह सोमवार को महारानी की अंत्येष्टि में शामिल होंगे. ब्रिटेन में 57 वर्ष बाद पहले राजकीय अंतिम संस्कार के बाद विंडसर में सेंट जॉर्ज चैपल में एक निजी कार्यक्रम में महारानी को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. इससे पहले ब्रिटेन के युद्ध के दौरान प्रधानमंत्री रहे विंस्टन चर्चिल का 1965 में राजकीय अंतिम संस्कार किया गया था.
किंग चार्ल्स ने पुलिस का किया आभार व्यक्त
इन सबके बीच किंग चार्ल्स ने ‘ऑपरेशन लंदन ब्रिज’ की प्लानिंग में शामिल रहे पुलिस अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है. ‘ऑपरेशन लंदन ब्रिज’ महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद की प्रक्रिया से जुड़े कार्यक्रम को अंजाम देने के लिए बनाया गया प्लान था.
ये भी पढ़ें