Queen Elizabeth-II: ब्रिटेन की महारानी का क्या था हीरे से रिश्ता? कोहिनूर के जिक्र पर क्यों सामने आती है एलिजाबेथ-II की तस्वीर
Queen Elizabeth Death: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के मुकुट पर जड़े कोहिनूर हीरे का अब क्या होगा? किस के पास जाएगा ये हीरा? पढ़ें इस पूरी खबर में...
Queen Elizabeth Death: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth) का 96 साल की उम्र में निधन हो गया. 70 साल तक राज करने वाली क्वीन एलिजाबेथ का नाम जब भी किसी के जह्न में उठता है तो महारानी का जिक्र कोहिनूर (Koh-i-Noor) हीरे से जरूर होते दिखता है. महारानी एलिजाबेथ के मुकुट (Crown) पर ये एतिहासिक कोहिनूर हीरा जड़ा हुआ है.
भारत में पाया गया कोहिनूर हीरा क्वीन एलिजाबेथ तक कैसे पहुंचा और अब उनके निधन के बाद ये हीरा किस के पास जाएगा. आइये पढ़ते हैं...
दरअसल, कोहिनूर हीरा दुनिया के सबसे बड़े हीरों में से एक हैं. 14वीं शताबदी में 105.6 कैरेट का कोहिनूर हीरा भारत (India) में पाया गया था. 1849 में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के पंजाब (Punjab) पर कब्जे के बाद कोहिनूर हीरा अंग्रेजों के कब्जे में चला गया था जिसके बाद इसे महारानी विक्टोरिया (Queen Victoria) के मुकुट पर जड़ दिया गया था. किंग जॉर्ज VI (George VI) के 1937 के राज-तिलक के वक्त क्वीन एलिजाबेथ के लिए बनाए गए प्लेटिनम के मुकुट में कोहिनूर हीरे को जड़ा था. इस मुकुट को टॉवर ऑफ लंदन में डिस्पे कर रखा है.
अब किसके पास जाएगा हीरा?
वहीं, अब क्वीन एलिजाबेथ के निधन के बाद प्रिंस चार्ल्स (Prince Charles) को राजा बना दिए गया हैं और ये हीरा चार्ल्स की पत्नी कैमिला के सिर पर अब सजते दिखेगा. 73 वर्षीय चार्ल्स ने क्वीन एलिजाबेथ के निधन पर कहा, “मेरी प्यारी मां, महामहिम महारानी का निधन, मेरे और मेरे परिवार के सभी सदस्यों के लिए सबसे बड़े दुख का क्षण है.” बता दें, चार्ल्स ब्रिटिश सिंहासन पर काबिज होने वाले सबसे उम्रदराज हैं.
शासन के 70 साल
बताते चले, ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने इसी साल जून महीने में शासन के 70 साल पूरे किए थे. इस मौके पर चार-दिवसीय प्लैटिनम जुबली समारोह आयोजित किया गया था. उनके बेटे प्रिंस चार्ल्स और प्रिंस विलियम ने महारानी को सम्मानित किया था.
यह भी पढ़ें.