Queen Elizabeth II's Funeral: शाही परिवार ने जारी की महारानी एलिज़ाबेथ II के अंतिम संस्कार में आने वाले मेहमानों की लिस्ट
Queen Elizabeth II's Funeral: महारानी एलिजाबेथ का अंतिम संस्कार 19 सितंबर को लंदन में होगा, और विश्व के कई नेता, रॉयल्टी और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे. यहां जानिए इसमें कौन-कौन शामिल होगा.
![Queen Elizabeth II's Funeral: शाही परिवार ने जारी की महारानी एलिज़ाबेथ II के अंतिम संस्कार में आने वाले मेहमानों की लिस्ट Queen Elizabeth IIs Funeral know the list of invited guest Queen Elizabeth II's Funeral: शाही परिवार ने जारी की महारानी एलिज़ाबेथ II के अंतिम संस्कार में आने वाले मेहमानों की लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/17/9cd4c7f26d1528e16b3de3f417bebcc91663430983082503_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Queen Elizabeth-II Burial: महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय को अंतिम विदाई सोमवार 19 सितंबर को दी जाएगी. इसमें विश्व के कई नेता, राजघराने और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे. लंदन (London) में महारानी के अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले मेहमानों की एक लिस्ट सामने आई है. महारानी के अंतिम संस्कार में लगभग 500 लोगों को आने की इजाजत मिली है. छह दशकों बाद शाही परिवार में ये ऐसा मौका है जब इतने बड़े स्तर पर लोग यहां एकत्र हो रहे हैं. इसके लिए पुरजोर और पुख्ता तैयारियां की गई हैं.
ये मौका खास है इसलिए मेहमान भी खास है और उनके लिए शाही परिवार की तरफ से जारी किए गए निर्देश भी खास हैं. मसलन अंतिम संस्कार स्थल तक सभी मेहमानों को बस से ही आना होगा. लंदन पहुंचने के बाद मेहमानों को पश्चिमी लंदन तक बस लेकर जाएगी. महारानी को दफनाने की सभी रस्मों रिवाज वेस्टमिन्स्टर एबे (Westminster Abbey) में होंगे. इस मौके पर कम से कम के 2200 लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. यहां हम महारानी के अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले दुनिया भर के शाही परिवारों के साथ ही कई देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री की लिस्ट के बारे में बता रहे हैं.
रॉयल मेहमान
- जापान के सम्राट नारुहितो और की महारानी मसाको
- राजा विलेम-अलेक्जेंडर और नीदरलैंड की रानी मैक्सिमा
- किंग फेलिप VI और स्पेन की रानी लेटिजिया
- बेल्जियम के राजा फिलिप और रानी मथिल्डे
- डेनमार्क की रानी मार्गरेट द्वितीय, क्राउन प्रिंस फ्रेडरिक और क्राउन प्रिंसेस मैरी
- किंग कार्ल सोलहवें गुस्ताफ और स्वीडन की रानी सिल्विया
- राजा हेराल्ड वी और नॉर्वे की रानी सोनजा हैराल्डसन
- भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक
- ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोल्कियाह
- जॉर्डन के राजा अब्दुल्लाह
- कुवैत के क्राउन प्रिंस, शेख मेशल अल-अहमद अल-सबाह
- लेसोथो के राजा, लेत्सी III
- लिकटेंस्टीन के वंशानुगत राजकुमार एलोइस
- लक्जमबर्ग हेनरी के ग्रैंड ड्यूक
- पहांग के मलेशियाई सुल्तान अब्दुल्ला
- मोनाको के राजकुमार, अल्बर्ट II
- मोरक्को के क्राउन प्रिंस मौले हसन
- ओमान के सुल्तान, हैथम बिन तारिक अल-सईद
- कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानीक
- टोंगा के राजा, टुपो VI
दुनिया के नेता
- संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति और प्रथम महिला जो बाइडेन और जिल बाइडेन
- कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो
- भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
- ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो
- त्रिनिदाद और टोबैगो के राष्ट्रपति पाउला-मे वीक्स
- बारबाडोस के राष्ट्रपति सैंड्रा मेसन
- जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होल्नेस
- बेलीज़ के गवर्नर जनरल फ्लोयला तज़ालम
- सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस के गवर्नर जनरल सुसान डौगन
यूरोप और मिडिल ईस्ट
- फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों
- जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर
- इटली के राष्ट्रपति सर्जियो मटेरेला
- आयरलैंड के राष्ट्रपति माइकल डी. हिगिंस
- आयरलैंड के प्रधानमंत्री माइकल मार्टिन
ये भी पढ़ेंः
महारानी एलिज़ाबेथ II का अंतिम संस्कार, जानिए- दुनिया की किन किन बड़ी शख्सियतों को दिया गया निमंत्रण
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)