Queen Elizabeth II Death: ब्रिटेन में सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का आज स्कॉटलैंड के बालमोरल कैसल में निधन हो गया. वह 96 साल की थीं. महारानी ने 70 साल तक शासन किया. वह कई बार भारत दौरे पर आईं.


महारानी एलिजाबेथ द्वितीय कब कब भारत आईं?


21 जनवरी 1961 को महारानी एलिजाबेथ-2 भारत दौरे पर आई थीं. इस दौरान पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू और पूर्व राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद उन्हें पालम एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंचे थे. वह 7 नवंबर 1983 को दूसरी बार भारत आईं. उस दौरान  तत्कालीन राष्ट्रपति ज्ञानी जेल सिंह ने उनका स्वागत किया था.


इसके बाद 13 अक्टूबर 1997 को प्रिंस फिलिप तीसरी बार अपनी पत्नी महारानी एलिजाबेथ-II के साथ भारत आए. राष्ट्रपति के.आर. नारायणन ने राष्ट्रपति भवन में उनका स्वागत किया. महारानी ने इस दौरान भारत में मिली गर्मजोशी और स्वागत की खूब तारीफ भी की थी. उन्होंने अपने एक संबोधन में कहा था, “भारतीयों की गर्मजोशी और आतिथ्य भाव के अलावा भारत की समृद्धि और विविधता हम सभी के लिए एक प्रेरणा रही है.”


भारत की उनकी अंतिम यात्रा देश की आजादी की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में हुई थी. इस दौरान उन्होंने पहली बार औपनिवेशिक इतिहास के ‘कठोर दौर’ का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था, “यह कोई रहस्य नहीं है कि हमारे अतीत में कुछ कठोर घटनाएं हुई हैं. जलियांवाला बाग एक दुखद उदाहरण है.”


पीएम मोदी ने जताया दुख


ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय पर पीएम मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने कहा, 'महामहिम महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को हमारे समय की एक दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा. उन्होंने सार्वजनिक जीवन में गरिमा और शालीनता का परिचय दिया. उनके निधन से आहत हूं. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और ब्रिटेन के लोगों के साथ हैं.'



पीएम ने आगे कहा, 'साल 2015 और 2018 में यूके की अपनी यात्राओं के दौरान मेरी महारानी एलिजाबेथ-2 के साथ यादगार मुलाकातें हुईं. मैं उनकी गर्मजोशी और दयालुता को नहीं भूलूंगा. एक बैठक के दौरान उन्होंने मुझे वह रूमाल दिखाया जो महात्मा गांधी ने उन्हें उनकी शादी में उपहार में दिया था. मैं इसको हमेशा रखूंगा.'



ये भी पढ़ें-


Queen Elizabeth Second Dies: कौन थीं महारानी एलिजाबेथ द्वितीय, जिन्होंने आज दुनिया को कह दिया अलविदा, उनके बारे में सबकुछ 


ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने ली अंतिम सांस, दुनियाभर के नेताओं ने जताया दुख