UK Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो ब्रिटेन के क्वींस गार्ड (Queen's Guard ) का है. वीडियो में ब्रिटेन के टॉवर ऑफ लंदन (Tower Of London) पर मार्च करते हुए शाही गार्ड के दो जवानों को दिखाया गया है. ग्रे कलर की वर्दी और टोपी के साथ शाही गार्ड के दो जवान मार्च कर रहे हैं. अचानक गार्ड के रास्ते में एक बच्चा आ जाता है. दोनों शाही गार्ड में से एक उस बच्चे को कुचलते हुए आगे बढ़ जाते हैं.
मार्च के दौरान गार्ड ने बच्चे को पैरों से रौंदा
चौंकाने वाले वायरल वीडियो में दो शाही रक्षक ब्रिटेन के टॉवर ऑफ लंदन पर मार्च करते हुए दिखाई दे रहे हैं. मार्च के दौरान एक जवान एक बच्चे से टकरा गया. मार्च कर रहे गार्ड में एक को उस लड़के के ऊपर पैर रखते हुए देखा गया. वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है जवान ने किस तरह से बच्चे को रौंदते हुए अपनी ड्यूटी करते रहे.. वीडियो में चिल्लाने की भी आवाज सुनाई देता है. गार्ड से टकराकर गिरने के बाद बच्चा तुरंत खड़ा हो जाता है. बताया जा रहा है कि उसे कोई चोट नहीं पहुंची.
सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल
जानकारी के मुताबिक इस वीडियो को पहले गुमनाम तरीके से टिकटॉक (Tiktok) पर साझा किया गया था. बाद में ये वीडियो कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गई. ट्विटर (Twitter) पर इसे 2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. बताया जा रहा है कि घटना के बाद गार्ड ने बच्चे की जांच की और आश्वस्त किया कि सब कुछ ठीक है. वही रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि नियमित गश्त के दौरान टॉवर ऑफ लंदन में हुई घटना की जानकारी है.
ये भी पढ़ें:
Ukraine Conflict: यूक्रेन और रूस में तनाव के बीच बातचीत करेंगे बाइडेन और पुतिन, ये है पूरा मामला