Turkey Sweden conflict: तुर्की और स्वीडन के बीच आपसी संबंध बिगड़ते जा रहे हैं, कड़वाहट बढ़ती जा रही है. स्वीडन में तुर्की के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन के बीच कुरान की एक प्रति जलाई गई है. जिसके बाद माहौल और तनावपूर्ण हो गया है. घटना के बाद तुर्की ने बड़ा एक्शन लेते हुए स्वीडन के डिफेंस मिनिस्टर की यात्रा का रद्द कर दी है. 


कुरान की एक कॉपी जलाई जाने के बाद विवाद ने तूल पकड़ लिया है. तुर्की के रक्षा मंत्री हुलुसी अकर ने कार्रवाई के रूप में स्वीडिश रक्षा मंत्री पाल जॉनसन की प्रस्तावित अंकारा यात्रा को रद्द कर दिया है. तुर्की के रक्षा मंत्री ने कहा है कि स्वीडन के डिफेंस मिनिस्टर की प्रस्तावित अंकारा यात्रा अब नहीं होगी. उन्होंने कहा कि अब इस बैठक का कोई महत्व नहीं रहा क्योंकि स्वीडन ने तुर्की के खिलाफ घृणास्पद प्रदर्शनों को जारी रखने की मंजूरी दी है.


घटना के बाद पत्रकारों से बात करते हुए तुर्की के डिफेंस मिनिस्टर मंत्री हुलुसी अकार ने कहा है कि इस तरह की घटना पर चुप रहना ठीक नहीं है. हमने देखा कि तुर्की और हमारे राष्ट्रपति के खिलाफ जघन्य कृत्यों के विरुद्ध कोई उपाय नहीं किए गए.  ऐसे में स्वीडन की डिफेंस मिनिस्टर की तुर्की यात्रा का कोई औचित्य नहीं बनता है. बता दें कि यह मीटिंग 27 जनवरी को होनी थी को कि अब रद्द कर दी गयी है.


घटना के बाद स्वीडन के डिफेंस मिनिस्टर जॉनसन ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने तुर्की के रक्षा मंत्री अकर से जर्मनी के रामस्टीन में नाटो की बैठक के दौरान मुलाकात की थी औऱ दोनों ने अंकारा की बैठक को स्थगित करने पर सहमति जताई थी. तुर्की के साथ स्वीडन के संबंध बहुत अहम हैं. 


पाकिस्तान ने भी दी प्रतिक्रिया


स्वीडन में कुरान की एक प्रति जलाये जाने के बाद पाकिस्तान ने भी गुस्सा जाहिर किया है. पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि यह घटना बेहद दुखद और शर्मानक है. पवित्र कुरान के अपमान ने डेढ़ अरब मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना अभिव्यक्ति की आजादी के तहत नहीं आता. 


 तुर्की- स्वीडन विवाद की वजह


 नाटो की सदस्यता को लेकर स्वीडन और तुर्की के बीच तनाव चल रहा है. स्वीडन नाटो में शामिल होना चाहता है, लेकिन तुर्की नाटो में स्वीडन के शामिल होने का विरोध कर रहा है. बस इसी बात को लेकर विवाद है. इस कारण स्टॉकहोम में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रदर्शन के दौरान ही कुरान की एक प्रति जलाई गयी है. जिसे तुर्की इस्लाम पर हमले के रूप में देख रहा है. 


ये भी पढ़ें: Pakistan: पिछले 22 साल में पाकिस्तान के कर्ज में 1500 फीसदी का इजाफा, शहबाज से लेकर इमरान तक सबने डुबाई लुटिया, देखें तस्वीरें